AUS vs SA 3rd T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केर्न्स के कैज़ली स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कंगारुओं ने रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी में कप्तान मिचेल मार्श ने 54 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत शुरुआत दी। वहीं, अंत तक डटे ग्लेन मैक्सवेल संकटमोचक साबित हुए और 62 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच को अपने पक्ष में किया।
उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 19 और टिम डेविड ने 17 रन जोड़े, जिसने टीम को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की। इस तरह मैक्सवेल की दमदार पारी और मार्श की कप्तानी पारी के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने बीच-बीच में अहम विकेट निकालकर वापसी की कोशिश की, लेकिन विरोधी बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ खेलते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में कॉर्बिन बॉश सबसे सफल साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। वहीं, कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 32 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए।
कप्तान एडन मार्करम ने भी गेंद से योगदान देते हुए 2 ओवर में केवल 6 रन दिए और 1 विकेट झटका। हालांकि, टीम के बाकी गेंदबाज उतने असरदार साबित नहीं हो पाए। क्वेना माफाका ने 3 ओवर में 36 रन लुटाए लेकिन 2 विकेट निकालने में सफल रहे।
वहीं, लुंगी एनगिडी और सेनुरन मुथुसामी सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए। एनगिडी ने 3.5 ओवर में 34 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। मुथुसामी ने 3 ओवर में 34 रन खर्च किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आखिर में गेंदबाजों के प्रयासों के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों, खासकर मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
साउथ अफ्रीका की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इस पारी में सबसे अहम भूमिका डेवाल्ड ब्रेविस (26 गेंदों पर 53 रन बनाए) और रासी वैन डर डुसेन ने निभाई।
रासी वैन डर डुसेन ने 26 गेंदों पर नाबाद 38 रन जड़े और टीम को स्थिरता प्रदान की। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 रन का योगदान दिया। इसके अलावा लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने तेजतर्रार अंदाज में 24 रन बनाए।
हालांकि, कप्तान एडन मार्कराम सिर्फ 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए और अन्य बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे। इसके बावजूद टीम ने बोर्ड पर एक प्रतिस्पर्धी स्कोर (172/7) खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: