AUS vs ENG 3rd Test: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर पूरी तरह शिकंजा कस लिया है। एडिलेड में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 286 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 85 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 356 रन हो चुकी है।
एलेक्स कैरी की दोनों पारियों में चमक (Alex Carey Ton and Fifty)
इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी दोनों पारियों में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। पहली पारी में जहां उन्होंने शतकीय पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाकर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पहली पारी में जड़ा शानदार शतक
एलेक्स कैरी ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम शतक जमाया। उन्होंने 143 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। कैरी की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 371 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
दूसरी पारी में भी अर्धशतक
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जैक वेदराल्ड सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन क्रमशः 13 और 7 रन ही जोड़ सके। इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने 51 गेंदों में 40 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की। वहीं एलेक्स कैरी ने एक छोर संभाले रखा और खबर लिखे जाने तक वह 91 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड नाबाद रहते हुए 142 के निजी स्कोर पर हैं। तीसरे दिन स्टंप्स (समाप्ति) तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 274/4 रहा। ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 356 रनों की बढ़त है।
12 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने किया ये कमाल
एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी एशेज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। इससे पहले यह कारनामा—
- इयान हीली ने 1995 में (74 और 51 रन) और
- ब्रैड हैडिन ने 2013 में (94 और 53 रन) ने किया था।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि एलेक्स कैरी, इयान हीली और ब्रैड हैडिन से एक कदम आगे निकल चुके हैं, क्योंकि उन्होंने एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी-प्लस स्कोर करने के साथ एक पारी में शतक भी जड़ा है। इस तरह 12 साल बाद कैरी ने यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल करते हुए एशेज के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
कैरी का टेस्ट करियर
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 46 टेस्ट मैचों में 69 पारियां खेलते हुए 2257 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37 का रहा है, जो एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के लिहाज़ से काफी प्रभावशाली माना जाता है। कैरी का टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर 156 रन रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। कैरी ने कुल 3463 गेंदों का सामना करते हुए 233 चौके और 16 छक्के लगाए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 65.17 का रहा है। इसके अलावा वह 8 बार नाबाद भी लौटे हैं और सिर्फ 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जो उनकी निरंतरता और भरोसेमंद बल्लेबाज़ी को दर्शाता है।
कुल मिलाकर, एलेक्स कैरी की यह निरंतरता ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्थिति का बड़ा कारण बन गई है और इंग्लैंड के लिए मैच में वापसी की राह अब बेहद मुश्किल नजर आ रही है।









