IND vs U.A.E Clash: 9 साल बाद होगी भिड़ंत, भारत-यूएई एशिया कप में पिछली बार जब टकराये थे तो…

0
28

Asia Cup 2025 IND vs U.A.E Clash: 9 सितंबर से पुरुष एशिया कप 2025 का आगाज़ होने जा रहा है। इस बार भी टूर्नामेंट में मुकाबले दो ग्रुपों में खेले जाएंगे – ग्रुप ए और ग्रुप बी। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है और उसका पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान यूएई से होगा।

टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में भारत और यूएई अब तक सिर्फ एक बार आमने-सामने आए हैं। यह मैच 3 मार्च 2016 को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत ने यूएई को एकतरफा अंदाज में हराया था। ऐसे में इस ऐतिहासिक मुकाबले को याद करना लाजमी है।

2016 एशिया कप: भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया था

उस मुकाबले में यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 81 रन बना पाई थी। भारत की गेंदबाजी बेहद धारदार रही।

  • भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
  • जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, पवन नेगी और युवराज सिंह ने एक-एक सफलता हासिल की।
  • यूएई के दो बल्लेबाज रन आउट भी हुए।
  • UAE की ओर सबसे अधिक 43 रन (48 गेंद) मध्यक्रम बल्लेबाज शैमान अनवर, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 11 रन से अधिक का आंकड़ा नहीं छू सका।

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज 10 ओवर रहते 82 रन का स्कोर हासिल कर लिया और 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

  • रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 39 रन (7 चौके, 1 छक्का) जड़कर मैच का रुख पलट दिया और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
  • उनके साथ शिखर धवन ने नाबाद 16 रन जोड़े।
  • भारत के दिग्गज ऑल राउंडर युवराज सिंह ने 25 रनों की नाबाद पारी के साथ भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
  • UAE के केवल एक गेंदबाज कादिर अहमद ने विकेट लिया, जो कि रोहित शर्मा का था।

भारत का Playing XI (2016)

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, पवन नेगी, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह
बेंच: रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, आशीष नेहरा

यूएई का Playing XI (2016)

रोहन मुस्तफा, मुहम्मद कलीम, मोहम्मद शहजाद, शैमान अनवर, मोहम्मद उस्मान, अमजद जावेद (कप्तान), स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नावेद, कादिर अहमद, फहद तरीक, अहमद रजा
बेंच: फरहान अहमद, जहीर मकसूद, सकलैन हेदर, उस्मान मुश्ताक

भारत का प्रदर्शन और खिताब

यूएई को हराने के बाद भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2016 खिताब अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाया और एक बार फिर साबित किया कि क्यों वह एशिया की सबसे मजबूत टीम है।

अब 2025 का एशिया कप शुरू होने जा रहा है और भारत एक बार फिर यूएई से भिड़ेगा। सवाल बस यही है कि क्या इतिहास खुद को दोहराएगा या मेजबान टीम चौंकाने वाला नतीजा देगी?

यह भी पढ़ें:

भारत के बाद पकिस्तान नहीं, एशिया कप में इस टीम का दबदबा; सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी यहीं से

AUS vs SA 3rd T20I: ‘बेबी डिविलियर्स’ ने कंगारुओं के छुड़ाए छक्के ! दूसरे मैच में शतक के बाद तीसरे में ब्रेविस का धमाकेदार अर्धशतक