ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच लेकर आने वाला है। 9 सितंबर 2025 से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, इस बार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन क्रिकेट फैंस को एक और “बाबर” मैदान पर देखने को मिलेगा। यह खिलाड़ी है हांगकांग के उपकप्तान बाबर हयात, जिन्होंने 2016 एशिया कप में शानदार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं।
बाबर हयात: पाकिस्तान से हांगकांग तक का सफर
बाबर हयात का जन्म 5 जनवरी 1992 को पाकिस्तान के अटॉक में हुआ था। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के लिए कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला। उनका क्रिकेट करियर हांगकांग से जुड़ा है और वे लंबे समय से टीम का अहम हिस्सा हैं।
उन्होंने साल 2014 में नेपाल के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और कुछ ही समय बाद अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे (ODI) करियर की शुरुआत की। आज वे हांगकांग क्रिकेट में एक जानामाना नाम है और सबसे अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।
टी20 और वनडे करियर पर नजर
बाबर हयात ने अब तक 95 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं। उनका औसत 28.41 और स्ट्राइक रेट 131.20 रहा है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का सबूत है।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 22 मैचों में 784 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। यह आंकड़े दिखाते हैं कि हयात हांगकांग की बल्लेबाजी क्रम के सबसे भरोसेमंद स्तंभ हैं।
एशिया कप में ऐतिहासिक शतक
बताते चलें कि एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में अब तक केवल दो शतक लगे हैं। एक शतक बाबर हयात के नाम है और दूसरा भारत के दिग्गज टी20 बल्लेबाज रहे विराट कोहली का है।
पहला शतक (122 रन) बाबर हयात ने 2016 के एशिया कप में जड़ा था। उस मैच में उन्होंने ओमान के खिलाफ 122 रनों की शानदार पारी खेली थी। यही वह पारी थी जिसने उन्हें अचानक सुर्खियों में ला दिया था। क्योंकि एशिया कप में शतक जड़ने वाले वे पहले बल्लेबाज बन गए थे.
दूसरा शतक (122 नाबाद) ग्लोबल भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के नाम है, जो उन्होंने साल 2022 के एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ जड़ा था।
बाबर आज़म बाहर, हयात से उम्मीदें
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 में खराब फॉर्म के कारण बाबर आज़म को एशिया कप 2025 की टीम से बाहर कर दिया है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को इस बार “बाबर” नाम से जुड़े रोमांच का मज़ा हांगकांग के बाबर हयात से मिलने की उम्मीद है।
अगर वे अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, तो यह टूर्नामेंट उनके लिए और हांगकांग क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।