Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में सुपर-चार के मुकाबले में बीते मंगलवार भारत और श्रीलंका के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।भारतीय टीम ने अपने प्रशंसकों को निराश किया। श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।174 रनों के टारगेट को श्रीलंका ने पांचवीं बॉल पर हासिल कर लिया। हालांकि मैच के बीच में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले। लगातार विकेट गिरने के बाद एक बार भारत के जीतने की उम्मीद थी, लेकिन शनाका और राजपक्षे की शानदार बैटिंग ने भारत से मैच छीन लिया। श्रीलंका के हाथों मिली हार के साथ ही एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का सफर तकरीबन समाप्त हो गया है। हालांकि, अगर अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल रहती है तो भारतीय की उम्मीदें जिंदा हो सकती हैं।
Asia Cup 2022: पथून निशंका और कुसल मेंडिस की शानदार साझेदारी
भारत के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंका के ओपनर पथून निशंका और कुसल मेंडिस ने 97 रनों की साझेदारी की। यह टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंकाई ओपनर की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले तिलकरत्ने दिलशान और सनथ जयसूर्या ने साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इस फेहरिस्त में अब दिनेश चांदीमल और तिलकरत्ने दिलशान की ओपनिंग जोड़ी तीसरे नंबर पर है। दिनेश चांदीमल और तिलकरत्ने दिलशान की ओपनिंग जोड़ी ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 110 रनों की साझेदारी की थी।
Asia Cup 2022: रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने जल्द ही अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला।
संबंधित खबरें