दिल्ली की बैडमिंटन प्रतिभाओं को मंच देने वाला प्रतिष्ठित प्रदीप वीरेंद्र सिंह मेमोरियल दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 इस बार कई युवा सितारों की पहचान का कारण बना। 2 से 13 जून के बीच मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड में आयोजित इस प्रतियोगिता ने प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और प्रतिभा के स्तर को नए मुकाम पर पहुंचाया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू थे, जिन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मबल और राष्ट्र निर्माण का माध्यम है।” उनके करकमलों से पुरस्कार प्राप्त करना खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक क्षण रहा।

इस टूर्नामेंट की सबसे प्रेरक कहानी बनी अर्जुन सिंह राघव की, जिन्होंने अंडर-15 आयुवर्ग में भाग लेते हुए दो श्रेणियों में रजत पदक अपने नाम किए। अर्जुन ने मिक्स्ड डबल्स में जिया शर्मा के साथ शानदार तालमेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने बॉयज़ डबल्स में संचित जांगड़ा के साथ मिलकर मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी और एक और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

अर्जुन का कोर्ट कवरेज, गति, रणनीति और मानसिक एकाग्रता पूरे टूर्नामेंट में दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रही। जब वे मंच पर दोनों जोड़ीदारों के साथ पदक ग्रहण करने पहुंचे, तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।
इस प्रतियोगिता में अंडर-7 से लेकर सीनियर वर्ग (महिला एवं पुरुष) तक के मुकाबले आयोजित किए गए। विजेताओं को राज्य रैंकिंग अंक और नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल नई प्रतिभाओं को पहचान देना था, बल्कि दिल्ली में खेल संस्कृति को मजबूती देना भी था।
अर्जुन सिंह राघव जैसे युवा खिलाड़ी यह दर्शाते हैं कि भारत के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने वाली नई पीढ़ी तैयार है, जिसे सिर्फ सही मार्गदर्शन और मंच की आवश्यकता है।