IPL 2021 के पहले क्वालीफायर में Chennai Super Kings ने Delhi Capitals को हराया। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स ने नौवीं बार फाइनल में जगह बनाई। Mahendra Singh Dhoni ने अंत मे 6 गेंदों पर 18 रन बनाकर टीम को अंतिम ओवर में जीत दिला दी।
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि रविंद्र जडेजा बेहतरीन तरीके से हिट कर रहे थे। लेकिन इसके बावजदू धोनी ने अपने आपको प्रमोट किया। एक कप्तान के तौर पर वो जाकर मैच फिनिश करना चाहते थे। वो खुद ये काम करना चाहते थे जो काबिलेतारीफ है। आप कह सकते हैं कि ये उनके लिए बेस्ट सीजन नहीं रहा लेकिन जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो आगे आए और अपने ही अंदाज में मैच फिनिश किया।
धोनी के इस पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है:-
चेन्नई की शानदार जीत। ऋतुराज की टॉप क्लास इनिंग, क्लासी उथप्पा और धोनी ने दिखाया कि टेंपरामेंट क्यों जरूरी है। पिछले सीजन के बाद क्या शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
IPL वापस वो ही टूर्नामेंट हो गया है जहां सात टीमें चेन्नई के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए भिड़ती हैं। कमबैक सुपर किंग्स ।
क्या शानदार मैच। मुझे दिल्ली की टीम की युवा टीम के लिए बुरा लग रहा है। हार्ड लक और अगले मैच के लिए ऑल द बेस्ट। आज की रात सीएसके के नाम रही। धोनी द फिनिशर ने आगे से टीम को लीड किया। उन्होंने कूल रहते हुए खिलाड़ियों से बेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया।
यह तब होता है जब कोई आपका कोई अपका समर्थन नहीं करता है और आप ऐसा करते हैं तो लोगों की बोलती बंद हो जाती है। ऐसा मौका फिर से नहीं मिल सकता। अभी के लिए, इसे संजोएं, इसके लिए धन्यवाद। परिणाम चाहे जो भी हो, आपने फिर से सिखाया है कि पहले विश्वास करना महत्वपूर्ण है, शुक्रिया ।
धोनी के शानदार पारी को देखते हुए ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का बाढ़ आ गई:
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया
Sunrisers Hyderabad के युवा तेज गेंदबाज Umran Malik, IPL 2021 में मचा रहे हैं कहर; जानें उनका इतिहास
T20 World Cup के लिए भारत के स्पीड स्टार Umran Malik को दी गई भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी