Raksha Bandhan: 11 या 12, किस दिन मनाएं रक्षाबंधन? जानें शुभ मुहूर्त…

भद्रा काल के दौरान बहनों को अपने भाइयों को राखी नहीं बांधनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है क्‍योंकि लंकापति रावण की बहन ने भी भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और रावण युद्ध में मारा गया था।

0
340
Raksha Bandhan: 11 या 12, किस दिन मनाएं रक्षाबंधन ? जानें शुभ मुहूर्त, भद्रा काल…
Raksha Bandhan: 11 या 12, किस दिन मनाएं रक्षाबंधन ? जानें शुभ मुहूर्त, भद्रा काल…

Raksha Bandhan: सावन महीने के आखिरी दिन यानी शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया जाता है। भाई बहनों के लिए यह त्योहार बहुत खास माना जाता है लेकिन, इस साल 11 या 12 अगस्त को किस दिन मनाया जाएगा? इसको लेकर कुछ लोगों में कंफ्यूजन हैं क्‍योंकि सावन महीने की पूर्णिमा 2 दिन पड़ रही है तो आइए जानते हैं ऐसे में किस दिन रक्षाबंधन मनाना सही होगा।

Raksha Bandhan मनाने की सही तारीख

सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा की तारिख 11 अगस्त की सुबह 10:38 बजे से शुरू होकर 12 अगस्त को 07:05 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि 12 अगस्‍त को है। ज्‍योतिषाचार्य के अनुसार 11 अगस्‍त को रक्षाबंधन मनाना सर्वश्रेष्ठ रहेगा तो इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्‍त यानी गुरुवार को मनाई जाएगी। बता दें कि 12 अगस्त को पूर्णिमा केवल स्नान और दान के लिए मनाई जाएगी जिसमें केवल स्नान और दान किया जा सकेगा।

Raksha Bandhan 2022: कब है रक्षाबंधन? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, तारीख, ऐसे करें राखियों का चयन
Raksha Bandhan मनाने की सही तारीख

जानें Raksha Bandhan मनाने का शुभ मुहूर्त

बता दें कि रक्षाबंधन मनाने के लिए शुभ मुहूर्त 11 अगस्‍त को सुबह से ही शुरू हो जाएंगे। वहीं, राखी बांधने का सबसे उत्तम मुहूर्त सुबह 09 बजकर 28 मिनट से रात 09 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है। इस दौरान दोपहर 12:06 बजे से दोपहर 12:57 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। वहीं, अमृत काल शाम 06:55 बजे से रात 08:20 बजे तक रहेगा।

भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए

दरअसल, भद्रा काल के दौरान बहनों को अपने भाइयों को राखी नहीं बांधनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है क्‍योंकि लंकापति रावण की बहन ने भी भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और रावण युद्ध में मारा गया था। इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here