Diwali 2022: इसे छोटी दीवाली कहें या नरक चतुर्दशी बेहद खास होती है।आज यानी रविवार की शाम 06 बजकर 03 मिनट से चतुर्दशी तिथि लगने के कारण छोटी दीवाली या छोटी दीपावली 23-24 अक्टूबर दो दिन मनाई जाएगी। इस दिन को नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं।नरक चतुर्दशी को हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाते हैं। छोटी दिवाली की शाम को घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान किया जाता है।
मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। कहते हैं कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही बहुत से ऐसे उपाय हैं जिन्हें आज के दिन करके आप पुण्य को प्राप्त करते हैं।

Diwali 2022: नरक चतुर्दशी तिथि और स्नान का शुभ मुहूर्त जानिए यहां
- चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 23, 2022 को 06:03 पीएम
- चतुर्दशी तिथि समाप्त – अक्टूबर 24, 2022 को 05:27 पीएम
- अभ्यंग स्नान मुहूर्त – 05:06 ए एम से 06:27 एएम
- अवधि – 01 घण्टा 22 बजे
- नरक चतुर्दशी के दिन चन्द्रोदय का समय – 05:06 एएम
Diwali 2022: नरक चतुर्दशी के दिन दीपदान का है बड़ा महत्व
- Diwali 2022: यह कार्तिक का माह चल रहा है
- नरक चतुर्दशी के दिन घर के सबसे बड़े सदस्य को यम के नाम का एक बड़ा दीया जलाना चाहिए
- इस दीये को पूरे घर में घुमाएं
- अब घर से बाहर जाकर दूर इस दीये को रख आएं
- घर के दूसरे सदस्य घर के अंदर ही रहें और उन्हें यह दीपक नहीं देखना चाहिए
Diwali 2022: कुछ जगहों पर हनुमान जयंती मनाने का विधान

Diwali 2022: छोटी दीवाली के दिन ही कई जगहों पर हनुमान जयंती मनाने का भी विधान होता है। दरअसल वाल्मीकि रामायण के अनुसार, हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हुआ था। इस दिन नरक चतुर्दशी भी मनाई जाती है। इस साल नरक चतुर्दशी 23-24 अक्टूबर दो दिन है। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है।
शास्त्रों के अनुसार, नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी की पूजा करने से संकट दूर होते हैं। इस दिन नारियल को अपने सिर पर सात बार उतारकर हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन की हर मुश्किल दूर हो जाती है। इस दिन पीपल के 11 पत्तों पर श्रीराम लिखकर उनकी माला बनाकर बजरंगबली को पहनानी चाहिए। इस उपाय को करने से नौकरी-व्यापार में तरक्की होती है।
संबंधित खबरें
- Dhanteras और छोटी Diwali 2022 के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभ संदेश
- Diwali 2022: Devi Lakshmi और Shri Ganesh का आपस में क्या रिश्ता है? जानिए दीवाली के दिन दोनों की साथ पूजा से जुड़ी रोचक कहानी