Akshay Tritiya 2023:वैशाख माह का बेहद खास पर्व कहलाती है अक्षय तृतीया।जोकि हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथी को मनाया जाता है। इसे बेहद शुभफलदायी भी माना गया है।शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी जी की पूजा करने और सोने की खरीदारी करने से वह सदैव अक्षय कृपा देती हैं।यानी कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती हे। उनका आशीर्वाद आपके ऊपर सदैव बना रहता है।इस वर्ष अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 के दिन मनाई जाएगी।

Akshay Tritiya 2023:यहां जानिए अक्षय तृतीया के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

- हमारे हिंदू शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन से ही सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी। द्वापर युग समाप्त हुआ था
- अक्षय तृतीया के दिन पिंडदान करने से पितरों को मुक्ति मिलती है
- ऐसी मान्यता है कि इस दिन घर में रखे झाड़ू को बाहर निकाल देना चाहिए। नया झाड़ू खरीदकर लाना चाहिए। इससे घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं
- इस दिन घर में रखे टूटे-फूटा सामान, फटे और खराब जूते-चप्पल बाहर फेंकने चाहिए।इन्हें फेंकने के साथ ही घर से दरिद्रता दूर हो जाती है
- अक्षय तृतीया के दिन किसी को भी पैसे उधार देने से बचें।ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर से मां लक्ष्मी चली जाती हैं।घर की तिजोरी की साफ-सफाई करके पूजा पाठ जरूर करें।तिजोरी कभी गंदी नहीं होनी चाहिए
- इस दिन अपने घर के अंदर से खराब और जंग लगे बर्तन भी निकाल फेंके। टूटे बर्तन रखने से घर में नकारात्मकता आती है। घर- परिवार में अशांति बनी रहती है
- इस दिन मां गौरी की विशेष पूजा होती है।उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करें।ऐसा करने मात्र से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं
- भगवान को खुश करने के लिए पीले वस्त्रों का दान करें, भगवान श्री हरि विष्णु को पिले वस्त्र बेहद प्रिय है.
- अक्षय तृतीया के दिन एलुमिनियम, लोहा और प्लास्टिक, स्टील के बर्तन का सामान न खरीदें।ऐसी मान्यता है कि इन पर राहु का प्रभाव ज्यादा होता है
डिस्कलेमर- सभी जानकारियां हिंदू पंचाग, शास्त्र, ज्योतिष आदि से लीं गईं हैं। इसे महज जानकारी समझकर ही लें।
संबंधित खबरें
- Religious News: सूतक और पातक काल में क्या है अंतर? जानिए यहां
- Baisakhi 2023: बैसाखी पर्व का क्या है सिखों से संबंध, क्यों कहते हैं इसे मेष संक्रांति जानिए यहां ?