UP: अवैध धर्मांतरण पर भड़के BJP विधायक, केंद्र से कठोर कानून की मांग – बोले ‘ये भारत की जड़ों पर हमला है’

0
5
अवैध धर्मांतरण पर भड़के BJP विधायक
अवैध धर्मांतरण पर भड़के BJP विधायक

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के मामलों के खुलासे ने देशभर में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। इस गंभीर विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर धर्मांतरण के विरुद्ध एक ठोस और कठोर कानून बनाने की मांग की है।

राजेश्वर सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि यह गतिविधियां न केवल सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक पहचान और अस्तित्व पर भी सीधा हमला हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण अब एक रणनीतिक हथियार बन गया है, जिसे कट्टरपंथी तत्व देश में वैचारिक घुसपैठ के लिए उपयोग कर रहे हैं।

भारत की सुरक्षा और संस्कृति के लिए बड़ा खतरा

पत्र में विधायक ने ज़ोर देते हुए कहा कि जबरन धर्मांतरण, धोखा देकर विवाह, लालच देकर या फर्जी समाजसेवा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जाना – ये सभी संगठित ढंग से हो रहे हैं। उन्होंने इसे देश की संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बताया।

उन्होंने छांगुर बाबा प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नेटवर्क और आगरा में आईएसआईएस से प्रेरित धर्मांतरण मॉड्यूल जैसी घटनाएं, इसके पीछे के खतरनाक मंसूबों को सामने लाती हैं।

गरीब और वंचित तबके की लड़कियां बन रहीं शिकार

राजेश्वर सिंह के मुताबिक, ये सिर्फ कुछ छिटपुट घटनाएं नहीं हैं, बल्कि एक योजनाबद्ध वैचारिक युद्ध है, जिसमें खास तौर पर अनुसूचित जातियों, आदिवासी समुदाय और गरीब परिवारों की लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है। शादी, चैरिटी या सेवा कार्य की आड़ में इन्हें फंसाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है, जो कई बार मानव तस्करी जैसी गंभीर समस्याओं से भी जुड़ा होता है।

राज्यों के अकेले बस की बात नहीं, चाहिए राष्ट्रीय कानून

विधायक ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य में इन मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन जब तक राष्ट्रीय स्तर पर कठोर और व्यापक कानून नहीं बनेगा, तब तक इस तरह की गतिविधियों को पूरी तरह रोका नहीं जा सकेगा।

राजेश्वर सिंह ने केंद्र से अपील की है कि राष्ट्रहित और सांस्कृतिक संरक्षण को ध्यान में रखते हुए धर्मांतरण पर एक सर्वव्यापी, प्रभावशाली और सख्त कानून जल्द से जल्द लाया जाए, ताकि देश की अस्मिता और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।