UP Assembly Winter Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज यानी 19 दिसंबर 2025 से शुरू हो गया है, जो 24 दिसंबर तक चलेगा। भले ही सत्र की अवधि कम हो, लेकिन पहले ही दिन सियासी माहौल काफी गरम नजर आया। सत्र की शुरुआत से पहले ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
पहले दिन विपक्ष का प्रदर्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे सपा विधायक
शीतकालीन सत्र के पहले दिन सपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सपा विधायक जाहिद बेग ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ विधानसभा पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के कारण अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तक रद्द करने पड़े हैं और सरकार इस गंभीर मुद्दे पर आंखें मूंदे बैठी है।
विपक्ष हमलावर, योगी सरकार भी तैयार
विपक्ष का दावा है कि इस सत्र में प्रदेश की कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक लापरवाही और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाएगा। वहीं योगी सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वह विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
समाजवादी पार्टी ने इस सत्र के दौरान कफ सिरप रैकेट, SIR, BLOs की मौत और खाद की किल्लत जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की रणनीति बनाई है।
शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित
सत्र के पहले दिन मऊ घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर सदन में शोक प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा।
22 दिसंबर को पेश होगा अनुपूरक बजट
इस शीतकालीन सत्र के दौरान 22 दिसंबर को योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। बजट पर चर्चा के बाद उसे सदन से पारित कराया जाएगा, जिसे सत्र का सबसे अहम एजेंडा माना जा रहा है।
कुल मिलाकर, छोटे सत्र के बावजूद उत्तर प्रदेश विधानसभा में राजनीतिक टकराव और तीखी बहस के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।









