भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब सिर्फ नाम की कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) रह गई है, जबकि भीतर से वह “पाकिस्तान वर्किंग कमेटी” (PWC) जैसी काम कर रही है।
पात्रा ने कहा, “हर दिन कोई न कोई कांग्रेस नेता ऐसा बयान दे देता है जो पाकिस्तान के पक्ष में होता है। आतंकी हमलों के बाद भी नेताओं का ऐसा रुख है मानो वह पाकिस्तान को लाभ देना चाहते हों। सैफुद्दीन सोज जैसे नेता कहते हैं कि हमें पाकिस्तान की बात मान लेनी चाहिए, वहीं सिद्धारमैया जैसे नेताओं की बयानबाज़ी भी इसी दिशा में जाती है।”
उन्होंने यह भी कहा, “अगर कोई रणनीति सार्वजनिक हो, तो PWC वाले सबसे पहले पाकिस्तान को जाकर बता देंगे। राहुल गांधी की लोकप्रियता पाकिस्तान में इस कदर बढ़ी है कि वहां उनकी जय-जयकार हो रही है।”
जाति जनगणना के मुद्दे पर भी पात्रा ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “आज जो लोग जाति जनगणना को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वही लोग सत्ता में रहते हुए हर जनगणना करवा चुके हैं लेकिन कभी जातिगत आंकड़े सामने नहीं लाए। अगर यह इतना जरूरी मुद्दा था तो उस समय क्यों नहीं की गई? यह कोई उपलब्धि नहीं, बल्कि विफलता का विषय है।”
“कांग्रेस का वरिष्ठ नेता 15 दिन पाकिस्तान में रहा” — पात्रा का दावा
संबित पात्रा ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “हिमंत बिस्वा सरमा के एक इंटरव्यू में सामने आया है कि कांग्रेस के एक सीनियर नेता चुपचाप अटारी बॉर्डर पार करके पाकिस्तान गए और वहां 15 दिनों तक रुके। उन्होंने हवाई यात्रा तक नहीं की ताकि पकड़े न जाएं। बताया गया है कि उनके बच्चे भी भारत के निवासी नहीं हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को नकारते हुए बयान दिया। कांग्रेस लगातार पाकिस्तानी आतंकवादियों और सेना के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी रहती है।”‘