‘सेना के खिलाफ नहीं बोल सकता मेरा भाई’ – कोर्ट की टिप्पणी पर प्रियंका गांधी का जवाब

0
7
'सेना के खिलाफ नहीं बोल सकता मेरा भाई’
'सेना के खिलाफ नहीं बोल सकता मेरा भाई’

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर की गई कड़ी टिप्पणी पर अब प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके भाई के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और यह तय करना कि कौन सच्चा भारतीय है, यह न्यायपालिका का अधिकार क्षेत्र नहीं है।

“राहुल कभी सेना के खिलाफ नहीं बोल सकते” – प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “माननीय न्यायमूर्ति का हम पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन यह कहना कि कौन सच्चा देशभक्त है, यह तय करना उनका काम नहीं है। विपक्ष का काम होता है सरकार से सवाल पूछना। मेरा भाई सेना के खिलाफ कुछ नहीं कह सकता, वह सेना का बेहद सम्मान करता है। उसके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है।”

मामला क्या है?

राहुल गांधी की तरफ से सेना और सीमा विवाद पर दिए गए कुछ बयानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इससे पहले निचली अदालत ने उनके खिलाफ समन जारी किया था, जिसके खिलाफ राहुल गांधी ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की थी।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से सख्त लहजे में सवाल किए। कोर्ट ने पूछा कि उनके पास इस बात का क्या प्रमाण है कि चीन ने भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि आप स्वयं को एक सच्चा भारतीय मानते हैं तो इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। न्यायालय ने राहुल गांधी से पूछा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों को सोशल मीडिया पर उठाने के बजाय उन्हें संसद में क्यों नहीं रखा गया?

इस पूरे मामले को लेकर सियासी घमासान और तेज हो गया है, जहां विपक्ष अभिव्यक्ति की आजादी और सवाल पूछने के अधिकार की बात कर रहा है, वहीं सत्ताधारी पक्ष इसे देशहित और सेना की प्रतिष्ठा से जोड़ रहा है।