अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन आजकल तमिल राजनीतिक अखाड़े में नज़र आ रहे हैं। हाल ही में एक अफवाह उड़ी कि वे अपनी एक अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं । इसी दौरान अभिनेता कमल हासन ने कहा कि, रिसॉर्ट में आराम फरमाने वाले नेताओं को वेतन नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “काम नहीं तो पैसा नहीं, सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए क्यों? रिसॉर्ट में सौदा करने वाले नेताओं के बारे में क्या राय है।”
कमल हासन ने कहा कि, तमिलनाडु सरकार ने कहा है हड़ताल पर बैठे शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का वेतन उस दिन का भी कटेगा जिस दिन उन्होंने काम नहीं किया। कर्मचारी विभिन्न मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि, माननीय न्यायालय ने हड़ताल कर रहे शिक्षकों को चेतावनी दी है। मैंने अदालत से उन विधायकों के खिलाफ भी इसी तरह ही चेतावनी जारी करने को कहा है, जो विधायक रिजॉर्ट में बैठकर ऐश कर रहे हैं उनके भी वेतन काटे जाएं।
जानकारी के मुताबिक कमल हासन ने कहा है कि वह अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कमल तमिलनाडु में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। ऐसे में तमिलनाडू की राजनीति पर अपने विचार रखते हुए कमल हासन कहा कि, तमिल की राजनीति को बदला जा सकता है और यह बदलाव मैं खुद लाना चाहुंगा। उनके इस बयान से जाहिर होता है कि वे अब राजनीति में कदम रखेंगे। फिलहाल वह इन दिनों तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ की रिलीज के इंतजार में हैं।
इससे पहले कमल हासन ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि, बंदूक से मुंह बंदकर बहस में जीतना सबसे बुरी जीत है।