Lucknow: “इन जातियों ने विदेशी हमलों को रोकने में… ”, विमुक्त जाति दिवस समारोह में बोले CM योगी, जानें संबोधन की अहम बातें

0
4

LUCKNOW CM YOGI SPEECH: लखनऊ में आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस’ समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जातियों के गौरवशाली इतिहास और संघर्ष का उल्लेख किया। सीएम योगी ने कहा कि वास्तव में ये जातियां वही हैं, जिन्होंने सदियों तक देश पर विदेशी हमलों का डटकर मुकाबला किया और योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश शासन की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि अंग्रेज सरकार ने जब यह देखा कि ये जातियां लंबे समय तक उनके शासन को चुनौती देंगी, तो उन्होंने आपराधिक जनजाति अधिनियम 1871 लागू कर इन योद्धा जातियों को “क्रिमिनल ट्राइब” घोषित कर दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस कानून के जरिए इन जातियों के साथ बड़ा अन्याय हुआ और इनके जीवन व अस्तित्व को कलंकित किया गया।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में यह भी याद दिलाया कि 31 अगस्त 1952 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से इन जातियों को उस कलंक से मुक्ति मिली। इसके बाद ही इन्हें मुख्यधारा में आने और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ।

CM योगी ने पूर्व राज्य सरकारों पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले ग्यारह वर्षों के दौरान केंद्र और राज्य सरकारें पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ घुमंतु जातियों के कल्याण के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने वंटांगिया समुदाय की उपेक्षा की, लेकिन उनकी सरकार ने इस समाज को मतदान का अधिकार दिलाया।

योगी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद 1947 से लेकर वर्ष 2017 तक किसी भी वंटांगिया परिवार के पास पक्का मकान नहीं था। आज उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि सभी परिवारों को पक्के घर मिले। इसके साथ ही इस समाज के बच्चों के लिए स्कूल, महिलाओं और बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल भी बनवाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अब वंटांगिया समाज को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम निरंतर जारी है।