झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसले, सिर में गंभीर चोट, दिल्ली भेजे गए इलाज के लिए

0
16
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसले, सिर में गंभीर चोट, दिल्ली भेजे गए इलाज के लिए
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसले, सिर में गंभीर चोट, दिल्ली भेजे गए इलाज के लिए

झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है। बीती रात (1 अगस्त) वे अपने घर के बाथरूम में गिर पड़े, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के तुरंत बाद उन्हें जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक चार सदस्यीय टीम ने उनका परीक्षण किया। डॉक्टर्स ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि स्थिति फिलहाल स्थिर है और घबराने की जरूरत नहीं है।

यह घटना उनके घोड़ाबांदा स्थित निवास पर हुई। इलाज के लिए अब मंत्री रामदास सोरेन को एयर एंबुलेंस के जरिये जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना किया गया है। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, बेटे और पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।

मंत्री इरफान अंसारी ने जताई चिंता

सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रामदास सोरेन की तस्वीर साझा करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने लिखा, “शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत को लेकर खबरें चिंताजनक हैं। सिर पर चोट लगी है और ब्रेन में ब्लड क्लॉट की बात सामने आ रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है।” इरफान अंसारी ने आगे बताया कि वे खुद भी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सभी से प्रार्थना करने की अपील की।

कई नेता पहुंचे अस्पताल

रामदास सोरेन के घायल होने की सूचना मिलते ही टाटा मोटर्स अस्पताल में नेताओं का तांता लग गया। उन्हें देखने पहुंचे नेताओं में विधायक मंगल कालिंदी, संजीव सरदार और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल थे। इसके बाद उन्हें और बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल भेज दिया गया।

फिलहाल सभी जनप्रतिनिधियों और सहयोगियों ने शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उनके साथ परिवार के सदस्य और पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी भी दिल्ली रवाना हुए हैं।