खेसारी लाल यादव का NDA पर निशाना: “तो बिहार में 200 मंदिर बना लीजिए…” — चुनाव से ठीक पहले बयान से मचा सियासी घमासान

0
0
खेसारी लाल यादव का NDA पर निशाना
खेसारी लाल यादव का NDA पर निशाना

भोजपुरी अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने छपरा से चुनावी मैदान में उतरते हुए एक बार फिर एनडीए पर तीखा वार किया है। अपने हालिया “मंदिर-अस्पताल” वाले बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके कहने का आशय गलत समझा गया है। खेसारी ने कहा, “राम मंदिर बनाना वाकई ज़रूरी है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना ज़रूरी नहीं है? क्या रोज़गार और शिक्षा हमारे समाज के लिए उतने ही अहम नहीं हैं?”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर मंदिर ही हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो फिर मैं चाहूंगा कि आप बिहार में 200 मंदिर बनवाएं और दिखाएं कि आपने कितने बच्चों का भविष्य संवारा है। भगवान हमारे दिलों में बसते हैं, मंदिरों में तो बस एक मूर्ति होती है।”

खेसारी ने आगे कहा कि जनता ने सरकार को विकास के लिए वोट दिया था, लेकिन “अगर आप इनसे विकास के सवाल पूछेंगे, तो ये आपको ‘मंदिर-मस्जिद’ या ‘सनातन’ की बहस में उलझा देंगे।” उन्होंने कहा कि वह किसी से नहीं डरते क्योंकि “जनता ने ही मुझे बनाया है, और जनता ही मेरी ताकत है।

बिहार विधानसभा चुनाव अब निर्णायक मोड़ पर हैं। राज्य में दो चरणों में मतदान होना है, जिसमें पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न होगा। मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस बार मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा माना जा रहा है, हालांकि कई सीटों पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।

खेसारी लाल यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण की थी और अब छपरा सीट से चुनावी अखाड़े में उतरे हैं। उनके बयानों ने न केवल राजनीतिक हलचल मचा दी है, बल्कि चुनाव से ठीक पहले सियासी माहौल को और भी गर्म कर दिया है।