आज हो सकता है यूपी बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान! पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे – NDA सांसदों से पीएम मोदी लेंगे फीडबैक

0
0
आज हो सकता है यूपी बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान! पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे – NDA सांसदों से पीएम मोदी लेंगे फीडबैक
आज हो सकता है यूपी बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान! पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे – NDA सांसदों से पीएम मोदी लेंगे फीडबैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजे संसद भवन में उत्तर प्रदेश के NDA सांसदों से मुलाकात करेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब यूपी बीजेपी अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है।

पहले भी कई राज्यों के सांसदों से मिल चुके हैं पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल, असम और बिहार के NDA सांसदों के साथ अलग-अलग बैठकें कर चुके हैं। इनमें वे राजनीतिक परिस्थितियों, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी माइक्रो-मैनेजमेंट पर सांसदों से सुझाव लेते रहे हैं और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते रहे हैं।

यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष की दौड़—बैठक का बढ़ गया महत्व

उत्तर प्रदेश के लिए यह बैठक खास मानी जा रही है क्योंकि 14 दिसंबर, रविवार को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है। सूत्रों का कहना है कि अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन दायर किए जाने की संभावना है, जिससे शनिवार शाम तक पार्टी की कमान किसे मिलेगी, यह लगभग तय हो जाएगा।

403 विधानसभा क्षेत्रों में से 327 प्रांतीय परिषद सदस्य चुने जा चुके हैं, जो प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में वोट डालते हैं। 98 संगठन जिलों में से 84 जिलों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब किसी भी समय औपचारिक घोषणा हो सकती है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है और उनके लखनऊ पहुंचते ही नए अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

पंकज चौधरी का नाम सबसे प्रबल—OBC नेतृत्व पर फोकस

सूत्रों के अनुसार, यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। OBC समाज में उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि अन्य दावेदारों में निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा, विद्यासागर सोनकर और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के नाम भी चर्चा में रहे। बताया जा रहा है कि निरंजन ज्योति हाल ही में जे.पी. नड्डा से मुलाकात भी कर चुकी हैं।

जून 2024 से खाली है अध्यक्ष का पद

2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा के कमजोर प्रदर्शन के बाद जून 2024 में भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह पद खाली है, जिससे संगठनात्मक गतिविधियों में नई ऊर्जा भरने के लिए नया अध्यक्ष नियुक्त करना जरूरी हो गया था।

NDA सांसदों से लगातार संवाद कर रहे हैं पीएम

बुधवार को प्रधानमंत्री ने बिहार NDA सांसदों से संसद में बैठक की थी। गुरुवार की शाम पीएम आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर NDA सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा और सहयोगी दलों के कई सांसद शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने इसे “सुखद अनुभव” बताया।

दिल्ली में मौजूद हैं सभी सांसद—शीतकालीन सत्र का फायदा उठाया जा रहा

शीतकालीन सत्र जारी होने के कारण सभी सांसद दिल्ली में हैं। इसी का लाभ उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के हिसाब से NDA सांसदों से बैठक कर रहे हैं, ताकि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक मजबूती को नया आयाम दिया जा सके।