BIHAR VOTER ADHIKAR YATRA 2025: राहुल गांधी का बड़ा आरोप – “नरेंद्र मोदी वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं”

0
4

BIHAR VOTER ADHIKAR YATRA 2025: मुजफ्फरपुर में आयोजित ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि “मैं पूरी गारंटी के साथ कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं और इसमें भारत का चुनाव आयोग उनकी मदद करता है।”

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि वोट चोरी का सिलसिला 2014 से पहले गुजरात से शुरू हुआ था। उनके मुताबिक, “गुजरात मॉडल कोई आर्थिक मॉडल नहीं, बल्कि वोट चोरी करने का मॉडल है, जिसे 2014 के बाद राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया।” उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में इस बात के सबूत भी सामने आए।

राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन की जीत दिखाई देती है, लेकिन कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव में नतीजे पलट जाते हैं। उनका कहना था कि “चुनाव आयोग लाखों-करोड़ों फर्जी वोट जोड़ देता है और वो सारे भाजपा के खाते में जाते हैं, जिससे भाजपा जीत दर्ज कर लेती है।”

इस मौके पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने भी बिहार में इस ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में हिस्सा लिया और राहुल गांधी के मंच को साझा किया।