Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने मतदान के दौरान बड़ा बयान दिया और पारिवारिक विवाद को लेकर एक बार फिर अपने छोटे भाई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह गठबंधन धर्म निभा रहे हैं, लेकिन अपने छोटे भाई के व्यवहार से बेहद आहत हैं।
चिराग पासवान ने कहा, “मैं यहां अपना वोट डालने आया हूं। मेरे छोटे भाई भी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मैं अपना गठबंधन धर्म निभाने आया हूं। मैं पारिवारिक झगड़े में नहीं फंसना चाहता, खासकर उस व्यक्ति के लिए जो मेरे परिवार में सबसे छोटा है, लेकिन सबसे छोटा होने के बावजूद उसने सबसे बदतमीज़ी की है, जिस तरह से उसने मेरी मां के साथ व्यवहार किया। ऐसे में, मुझे नहीं लगता कि मैं उसे कभी माफ कर पाऊंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “राजनीति में आज कोई कुछ भी कह ले, लेकिन अलौली की जनता मेरे पिता रामविलास पासवान की पीठ में छुरा घोंपने वालों को कभी नहीं भूलेगी। जनता सब कुछ देख रही है और उसी के हिसाब से वोट करेगी।”
Bihar Politics: चिराग ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं समझ सकता हूं कि एक के बाद एक चुनाव हारते जाना किसी भी नेता के मनोबल को तोड़ देता है। ऐसे में अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए उन्हें समय-समय पर कोई शगूफा देना पड़ता है। आप यह नहीं कह सकते कि हमारे नेतृत्व में कमी है। यह बयान भी उन्हीं में से एक है। कुछ दिन तक ये चलेगा, फिर जब ये बयान ठंडा पड़ जाएगा तो वे लोग कुछ नया लेकर आएंगे।”
यह भी पढ़ें:
वोट चोरी से बनी सरकार कभी ठीक से काम नहीं करेगी : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार









