पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी से बवाल, भाजपा बोली- “बिहार की जनता देगी जवाब”

0
5
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी से बवाल
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी से बवाल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर हैं। दरभंगा जिले में हुई इस यात्रा के दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद राजनीति में तूफ़ान मच गया है। इस मामले पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ा प्रहार किया।

“भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है” – संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की यात्रा अभद्रता का मंच बन गई है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी माता जी को लेकर जिस तरह के अपमानजनक शब्द कहे जा रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “आज कांग्रेस, गांधी की पार्टी नहीं बल्कि गाली वाली पार्टी बन गई है। ये नकली गांधी की पार्टी है, जिन्हें लगता है कि सत्ता सिर्फ उन्हीं की है। जब जनता किसी और को चुनती है तो ये गालियों पर उतर आते हैं।”

राहुल गांधी की भाषा पर सवाल

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि राहुल गांधी बीते कई दिनों से लगातार प्रधानमंत्री को ‘तू’ कहकर संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं। संसद से लेकर सड़कों तक कांग्रेस बार-बार असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करती रही है। पात्रा ने याद दिलाया कि इससे पहले भी “मौत का सौदागर, नीच, नाली का कीड़ा” जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं जब कांग्रेस ने इस तरह की भाषा का सहारा लिया है।

“राहुल गांधी, संजय राउत और मणि शंकर अय्यर में फर्क नहीं”

पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की भाषा देखकर लगता है कि वह मणि शंकर अय्यर की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बहाने राहुल लगातार ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ प्रधानमंत्री का बल्कि पूरे लोकतंत्र का अपमान हो रहा है।

कांग्रेस पर करारा हमला

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि “पीएम मोदी की मां तक को अपमानित किया जा रहा है। कांग्रेस अब गली-गली नहीं, गाली वाली पार्टी बन चुकी है। नकली गांधी परिवार खुद को देश का मालिक समझता है और जब जनता उन्हें नकार देती है तो वे अपशब्दों का सहारा लेते हैं।”

“जनता ही देगी जवाब”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार की जनता सब देख रही है और आने वाले समय में राहुल गांधी व कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी।