Year Ender: Facebook-Instagram नहीं, 2025 में iPhone पर सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई यह AI ऐप

0
0
Year Ender: Facebook-Instagram नहीं, 2025 में iPhone पर सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई यह AI ऐप
Year Ender: Facebook-Instagram नहीं, 2025 में iPhone पर सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई यह AI ऐप

Apple ने साल 2025 के खत्म होने से पहले भारत में iPhone और iPad पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप्स की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस साल की लिस्ट में क्विक कॉमर्स, सोशल मीडिया के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप्स का दबदबा साफ नजर आया। अमेरिका की तरह भारत में भी AI ऐप ChatGPT सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बनकर सामने आई है।

बीते कुछ समय में दुनियाभर में AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। गूगल सर्च से लेकर ऐप डाउनलोड तक, AI टूल्स हर जगह ट्रेंड करते दिखे। इसी का असर Apple की इस साल की ऐप लिस्ट में भी साफ दिखाई देता है।

फ्री ऐप्स में ChatGPT टॉप पर

Apple की लिस्ट के मुताबिक, 2025 में भारत में iPhone यूजर्स ने फ्री ऐप्स की कैटेगरी में सबसे ज्यादा ChatGPT डाउनलोड किया। दूसरे स्थान पर मेटा की Instagram, तीसरे पर WhatsApp, चौथे पर YouTube और पांचवें नंबर पर क्विक कॉमर्स ऐप Blinkit रही।

इसके अलावा Google Gemini को छठा स्थान मिला, जबकि JioHotstar सातवें नंबर पर रही। Google Maps, Google Pay और Google क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहीं।

ये रहीं सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई पेड ऐप्स

पेड ऐप्स की बात करें तो iPhone यूजर्स के बीच HotSchedules सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप रही। दूसरे नंबर पर Shadowrocket, तीसरे पर Procreate Pocket, चौथे पर AnkiMobile Flashcards और पांचवें स्थान पर Paprika Recipe Manager 3 रही।

वहीं, SkyView छठे, Tonal Energy Tuner सातवें, AutoSleep आठवें, Forest नौवें और RadarScope दसवें स्थान पर रही।

iPhone पर सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए फ्री गेम्स

Apple ने मोस्ट डाउनलोडेड फ्री गेम्स की लिस्ट भी जारी की है। इस साल iPhone पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला फ्री गेम Block Blast रहा। इसके बाद Fortnite, Roblox, Township और Pokémon TCG Pocket क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे।

इसके अलावा Royal Kingdom, Clash Royale, Vita Mahjong, Whiteout Survival और Last War: Survival भी टॉप-10 फ्री गेम्स में शामिल रहे। पेड गेम्स की कैटेगरी में इस साल Minecraft सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया गेम बना।

कुल मिलाकर, 2025 में भारतीय iPhone यूजर्स की पसंद में AI ऐप्स ने सोशल मीडिया और गेमिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर दी है, और ChatGPT ने साफ तौर पर बाजी मार ली है।