Viral News: जरा सोचिए अगर आपके सामने अचानक से सांप आ जाए, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? उस वक्त आप फिर क्या करेंगे? आइए आपको हम ऐसे ही एक घटना के बारे में बताते हैं। मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्कूली छात्रा के बैग को जब खोला गया, तो उसमें से एक सांप निकला। वहीं, इस डरावने दृश्य को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोगों के रोएं तक खड़े हो जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के जिला दतिया के एक स्कूल का है।

Viral News: शिक्षक के बैग खोलते ही निकला सांप
छात्रा के बैग से सांप के निकलने वाला वीडियो लोगों को डरा दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जब एक शिक्षक छात्रा के बैग को खोलते हैं और उसे कुछ देर तक खाली करने की कोशिश करते हैं, तो इसमें से जहरीला एक काला सांप निकलता है। यह देख शिक्षक भी हैरान हो जाते हैं। इसके बाद सांप पास की एक झाड़ी में चला जाता है। हालांकि शिक्षक की इस हिम्मत की लोग सोशल मीडिया पर सराहना भी कर रहे हैं। वीडियो में लोग शिक्षक को सावधानी से बैग को खाली करने की सलाह भी दे रहे हैं, ताकि शिक्षक को कुछ ना हो।
वीडियो को एक बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने लिखा है “कक्षा 10 की छात्रा कु. उमा रजक के बैग से, घर से स्कूल आकर जैसे ही बैग खोला तो छात्रा को कुछ आभास हुआ तो शिक्षक से शिकायत की, कि बस्ते में अंदर कुछ है, छात्रा के बैग को स्कूल के बाहर ले जाकर खोला तो बैग के अंदर से एक नागिन बाहर निकली, यह घटना दतिया जिले के बड़ोनी स्कूल की है।” वहीं, इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों रिएक्शन भी आ रहे हैं।
शिक्षक के रूप में भगवान
वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद लोगों के कई रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘शिक्षक के रूप में भगवान, जिसने बच्चे की मदद की। धन्यवाद भगवान।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘धन्य हैं गुरुदेव, जिन्होंने हिम्मत कर के सांप को बच्ची के बैग से बाहर निकाला।’ आगे एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘शिक्षक ने किताब की इज्जत की है, उनको नमन। यह व्यक्ति एक सच्चा शिक्षक है।’ इसके अलावा कई और भी रिएक्शन आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
Viral News: देसी लड़के की तस्वीर देखकर विदेशी लड़की को हुआ प्यार, Haryana पहुंचकर रचाई शादी
पहले नजरें मिली… फिर दोस्ती… प्यार…, पढ़िए मेट्रो में सफर से शुरू हुई प्रेम कहानी की अनोखी दास्तान