हजारों लोगों के मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। अब सोनू सूद बिहार की एक बच्ची के लिए देवदूत बनकर सामने आए। दरअसल, बिहार की इस बच्ची के 4 पैर और 4 हाथ थे और ये मात्र 2.5 साल की है। इस बच्ची के इलाज का पूरा खर्च सोनू सूद ने उठाया है और अब यह बच्ची एक आम जिंदगी जी पाएगी। सोनू सूद के एक और मानवीय कार्य के लिए इनकी चारों ओर तारीफ हो रही है।

सफल हुआ ऑपरेशन
आपको बता दें, हाल ही में नालंदा की एक बच्ची सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। दरअसल, इस बच्ची का नाम चौमुखी कुमारी है जिसके चार हाथ और चार पैर थे। लेकिन इसके इलाज कराने की जिम्मेदारी सोनू सूद ने ली थी। एक्टर सोनू सूद ने इस बच्ची का इलाज सूरत के एक अस्पताल में कराया जो सफल रहा है। लेकिन बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों के लिए बच्ची को अस्पताल में ही रखा जाएगा। अस्पताल से निकलने के बाद ये बच्ची भी बाकि लोगों की तरह एक सामान्य जिंदगी जी सकेगी।
Sonu Sood ने ट्वीट कर दी जानकारी
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी थी और उसी समय अपनी तरफ से बच्ची की इलाज का खर्च उठाने का एलान कर दिया था। ऑपरेशन सफल होने पर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरा और चौमुखी कुमारी का सफर कामयाब रहा” इसी के साथ सोनू सूद ने इस बच्ची के साथ की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
संबंधित खबरें:
Sonu Sood ने एक बार फिर जीता सबका दिल, नालंदा के 11 साल के सोनू का कराया इंटरनेशलन स्कूल में एडमिशन









