Salesman Video: इंसान की पहचान लोग उसके कर्मों से करते हैं। उसके कर्म ही उसे अच्छा और बुरा बनाते हैं। अगर इंसान के अंदर उसके अच्छे कर्मों के साथ दयालुता हो तो लोग उसकी और भी प्रशंसा करने लगते है। एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। एक शोरूम के बाहर कुछ बेघर बच्चे बैठकर अंदर चल रहे टीवी पर कोई शो देख रहे होते हैं। तभी उस शोरूम का सेल्समैन आता है और फिर जो वह करता है, वह वाकई में लोगों के दिलों को छू जाता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

Salesman Video: टीवी पर लगा दिया कार्टून
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो वाकई में कुछ हटके है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीवी का एक शोरूम है। उसके बाहर कुछ बेघर बच्चे बैठकर शोरूम के अंदर टीवी पर चल रहे किसी प्रोग्राम को देख रहे होते हैं। तभी सेल्समैन आता है और वह बच्चों से पूछता है कि वे लोग टीवी पर क्या देखना चाहते हैं। हालांकि, उसकी आवाज तो वीडियो में साफ सुनाई नहीं पड़ती है, लेकिन उसके हावभाव से जो लग रहा है, वह यही कि वह बच्चों से पूछता है कि वे क्या देखना पसंद करेंगे। इस पर बच्चे कार्टून देखने को बोलते हैं। फिर क्या होता है, वह सेल्समैन रिमोट से बच्चों के लिए टीवी पर कार्टून चला देता है।
काफी पसंद किया जा रहा है वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर गौतम त्रिवेदी नाम की आईडी से शेयर की गई है। इसे अभी तक 10 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग सेल्समैन के व्यवहार की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। हालांकि, वीडियो के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि यह कहां का वीडियो है। लेकिन जिस भाव को इसमें बच्चों के लिए सेल्समैन द्वारा व्यक्त किया गया है, वह सच में लोगों का दिल जीत रहा है।
यह भी पढ़ेंः
Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत के घुटने की हुई सर्जरी, पूरी तरह से ठीक होने में लगेंगे कुछ महीने
इथेरियम की कीमत में उछाल, जानिए Bitcoin समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट प्राइस