Pakistan हमारा पड़ोसी मुल्क है। इन दिनों भारी आर्थिक परेशानी से गुजर रहे पाकिस्तान में रुपये की कीमत में जबरदस्त उछाल और इमरान सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों की जेब से नोट तो क्या कहें सिक्कों की खनक भी गायब होती जा रही है।
आसमान छूती महंगाई को जमीन पर लाने के लिए पीएम इमरान खान के मंत्री एक से एक सलाह दे रहे हैं। ताजा सलाह जो मिली है उसे दिया है संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर ने।
कौन थे Abdul Qadeer Khan ? क्यों कहा जाता था उन्हें ‘मोहसिन-ए-पाकिस्तान
मंत्री गंडापुर ने लोगों को सलाह दी है कि जनता चाय में चीनी कम डालें और रोटियां कम खाएं। मतलब कि मंत्री महोदय कुल मिलाकर पेट काटने की सलाह दे रहे हैं। अली ने यह बयान पाक अधिकृत कश्मीर में दी, जहां वो एक सभा में बोल रहे थे।
पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान के संघीय मंत्री ने पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मैं चाय में चीनी के सौ दाने डालता हूं और नौ दाने कम डाल दूं, तो क्या वह कम मीठी हो जाएगी? उन्होंने कहा, क्या हम अपने देश के लिए, अपनी आत्मनिर्भरता के लिए इतनी भी कुर्बानी भी नहीं दे सकते?
Ramiz Raja ने दिया बड़ा बयान, पाकिस्तान से बाहर कोई वेन्यू नही करेंगे तलाश
चीनी के दाने पर बात खत्म हुई ही थी कि मंत्री महोदय रोटी पर आ गये और फिर रोटी से अर्थशास्त्र का ज्ञान समझाने लगे। गंडापुर ने कहा की अगर मैं रोटी के सौ निवाले खाता हूं तो उसमे क्या नौ निवाले कम नहीं कर सकता हूं?
ऐसा नहीं है कि इमरान खान सरकार में गंडापुर पहले मंत्री हैं, जिन्होंने इस तरह की सलाह दी है। इससे पहले इमरान खान की पार्टी के ही नेशनल असेंबली के सदस्य रियाज फतयाना ने भी इसी तरह की अजीब-ओ-गरीब सलाह दी थी।
पाकिस्तान: आजादी के दिन लड़की पर 400 लोगों की भीड़ ने किया हमला, कपड़े फाड़े- हवा में उछालते रहे
सलाह देने में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का भी नाम शुमार है। पाकिस्तान ने जब 1998 में परमाणु परीक्षण किया था तब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि देश को अमेरिका और दुनिया के कई बड़े देशों की तरफ से आर्थिक पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है।
शरीफ ने टीवी और रेडियों पर अपने संबोधन में कहा कि अपनी कमर कस लें और सिर्फ एक वक्त खाना खाने के लिए तैयार हो जाएं।