YouTube पर ग्रोथ चाहते हैं तो इन 5 बड़ी गलतियों से बचें – वरना चैनल का होगा नुकसान

0
7
YouTube पर ग्रोथ चाहते हैं तो इन 5 बड़ी गलतियों से बचें
YouTube पर ग्रोथ चाहते हैं तो इन 5 बड़ी गलतियों से बचें

आज YouTube केवल एंटरटेनमेंट का साधन नहीं रह गया, बल्कि यह लाखों क्रिएटर्स के लिए करियर का एक मजबूत विकल्प बन चुका है। व्लॉगिंग, एजुकेशनल कंटेंट, गेमिंग, रिव्यूज और कॉमेडी – हर क्षेत्र में लोग अपनी पहचान बना रहे हैं। लेकिन बदलते ट्रेंड्स और बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच YouTube पर टिके रहना और दर्शकों का भरोसा जीतना आसान नहीं रहा।

अगर आप भी अपने चैनल पर रियल फॉलोअर्स और व्यूज़ चाहते हैं, तो यह जरूरी है कि कुछ गलतियों से बचा जाए जो आपके ग्रोथ की रफ्तार को धीमा कर सकती हैं। नीचे जानिए वो 5 गलतियां जो नए और पुराने दोनों यूट्यूबर्स को नहीं करनी चाहिए:

  1. भ्रामक थंबनेल और ओवरड्रामैटिक टाइटल्स से बचें

थंबनेल और टाइटल किसी भी वीडियो का चेहरा होते हैं, लेकिन अगर इनमें ओवरहाइप या गलत जानकारी दी जाती है, तो दर्शक खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं। इससे चैनल पर ट्रस्ट घटता है और एल्गोरिदम भी ऐसे वीडियो को डाउनरैंक करता है। रियल व्यूज़ और लॉयल ऑडियंस चाहिए, तो कंटेंट के साथ ईमानदार रहें।

  1. कॉपी-पेस्ट नहीं, बनाएं अपनी ऑरिजिनल पहचान

किसी ट्रेंडिंग वीडियो की हूबहू नकल करना आसान लग सकता है, लेकिन YouTube की पॉलिसी कॉपीराइट उल्लंघन पर काफी सख्त है। कॉन्टेंट डिलीट होने से लेकर चैनल पर स्ट्राइक तक लग सकती है। बेहतर होगा कि आप ट्रेंड को अपनाएं, लेकिन अपनी क्रिएटिविटी और नजरिए के साथ। YouTube Shorts और Remix जैसे फीचर तभी कारगर हैं जब उनमें आपकी खुद की छाप हो।

  1. गाइडलाइंस की अनदेखी = सीधा नुकसान

YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन्स और मोनेटाइजेशन नीतियां बहुत स्पष्ट हैं। नफरत फैलाने वाला कंटेंट, झूठी जानकारी, या वायलेंट टॉपिक्स पर आधारित वीडियो आपको मुश्किल में डाल सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी वीडियो को अपलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह यूट्यूब के सभी मानकों पर खरा उतरता हो।

  1. हर वीडियो में बार-बार रिक्वेस्ट करना छोड़ें

लाइक और सब्सक्राइब के लिए दर्शकों से अनुरोध करना गलत नहीं है, लेकिन हर कुछ सेकंड में इसे दोहराना उन्हें बोर और परेशान कर सकता है। दर्शक कंटेंट के कारण जुड़ते हैं, न कि रिक्वेस्ट की वजह से। अगर आपका वीडियो वाकई वैल्यू दे रहा है, तो लोग खुद ब खुद आपके चैनल से जुड़ेंगे।

  1. लो-क्वालिटी और अनियमित कंटेंट से बिगड़ती है छवि

अगर आपके वीडियो की आवाज साफ नहीं है, लाइटिंग खराब है या एडिटिंग अधूरी है, तो दर्शक दोबारा आपके चैनल पर लौटने से बचेंगे। साथ ही, लंबे गैप में अपलोड करने से यूट्यूब एल्गोरिदम में भी चैनल की एक्टिविटी कमजोर हो जाती है। एक सिंपल सेटअप में भी अच्छी क्वालिटी वाला और लगातार कंटेंट पोस्ट करने से ग्रोथ का रास्ता साफ होता है।

YouTube पर कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती। यह संयम, क्रिएटिविटी और लगातार बेहतर होते रहने का खेल है। अगर आप इन 5 बड़ी गलतियों से दूर रहते हैं, तो आपके चैनल की ग्रोथ में निश्चित तौर पर तेजी आएगी – और फॉलोअर्स भी वफादार बनेंगे।