Hyundai Creta बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, बिक्री के मामले में कोई मुकाबला नहीं!

0
9
Hyundai Creta बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
Hyundai Creta बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

भारतीय बाजार में Hyundai Creta को जबरदस्त पसंद किया जा रहा है। इस SUV ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मार्च 2025 में, क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है, जिसकी 18,059 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के अनुसार, जनवरी से मार्च 2025 के दौरान Creta की कुल 52,898 यूनिट्स बिकीं, जो इसे भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनाती है। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में यह कार 1,94,871 यूनिट्स की बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम कर चुकी है।

टॉप ट्रिम्स और स्मार्ट फीचर्स की बढ़ती डिमांड

Hyundai Creta के टॉप ट्रिम्स यानी ऊंची रेंज वाले वेरिएंट्स की मांग काफी बढ़ी है। 2024-25 में ICE (Internal Combustion Engine) वेरिएंट की कुल बिक्री में 24% और इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री में 71% का योगदान इन वेरिएंट्स का रहा। इससे साफ है कि भारतीय ग्राहक अब स्टाइल, टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं।

इसके अलावा, सनरूफ वाले वेरिएंट्स भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बने रहे, जिनकी बिक्री का योगदान 69% रहा। वहीं, कनेक्टेड फीचर्स वाली गाड़ियों ने कुल बिक्री में 38% का योगदान दिया, जिससे साफ है कि ग्राहक सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि स्मार्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस को तवज्जो दे रहे हैं।

Hyundai Creta Electric की एंट्री

हुंडई मोटर इंडिया के COO श्री तरुण गर्ग ने कहा, “Hyundai Creta ने पिछले एक दशक में भारतीय ग्राहकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। मार्च 2025 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनने के साथ ही यह वाहन ऑटोमोबाइल इनोवेशन और भरोसे का प्रतीक बन चुका है।”

Creta की शानदार जर्नी

Hyundai Creta की 2015 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक 1.2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। यह SUV न सिर्फ एक वाहन, बल्कि भारतीय मिडिल क्लास और यंग बायर्स की पहली पसंद बन चुकी है।