Happy Eid-Al-Fitr 2022: इस बार देश भर में ईद-उल-फितर मनाने की तारीख 3 मई तय की गई। उम्मीद की जा रही थी कि रविवार को चांद का दीदार होने के बाद 2 मई को मीठी ईद मनाई जाएगी, लेकिन लोगों का इंतजार एक दिन और बढ़ गया और अब ईद 3 मई को मनाई जाएगी।
मीठी ईद से पहले रमजान का पाक महीना होता है। जिसके खत्म होने के बाद धूमधाम से ईद-उल-फितर मनायी जाती है। ईद के पर्व पर लोग अपनी खुशियों को प्रेमभाव से सभी के संग बांटते हैं।
Happy Eid-Al-Fitr 2022: अपनों को भेजें इस तरह के प्यार भरे मैसेज
आइए आप और हम भी इस खास मौके पर अपनों को प्यारे मैसेज और शायरियां भेज कर अपनी खुशियों को दोगुना करें और इस मीठी ईद को प्यार और मिठास से भर दें।
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है
हंसों की ईद हंसने हंसाने को आई है
सदा हस्ते रहो जैसे हंसतें है फूल,
दुनिया के सारे गम जाओं तुम भूल,
चारों तरफ तुम फैलाओं खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ यार मुबारक हो तुम्हें ईद
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए
कही अनकही हर दुआ आपकी करे खुदा कुबूल,
चांद से नूर बरसे आप पर, बरसे आप पर आसमां से फूल
रात को नया चांद मुबारक ,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक
जिंदगी के सभी पल खुशियों से कम न हो
आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो
साल में एक बार आती है ईद,
खुशियां हज़ार लाती है ईद,
मोमिन के लिए तोहफा है ईद
बच्चों के लिए ईदी है ईद
ईद मुबारक
वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के कदमों की धूल हूं,
ऐ जिंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
ईद मुबारक
संबंधित खबरें
Eid 2022 Mehndi Design: ईद के मौके पर हाथों में लगाएं खूबसूरत मेहंदी, यहां से लें लेटेस्ट डिजाइन