सोशल मीडिया पर Ghibli-Style तस्वीरों का जलवा! जानें कैसे बना सकते हैं ऐसी फोटो

0
10

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां Studio Ghibli-Style की तस्वीरें छाई हुई हैं। जब से एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म पर चैटबॉट Groq को जोड़ा है, तब से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इस बार ग्रोक नहीं बल्कि OpenAI का नया इमेज जनरेटर इसकी वजह बना है।

अगर आपने पिछले कुछ दिनों में X पर स्क्रॉल किया है, तो आपको ऐसा लगा होगा जैसे Spirited Away और My Neighbor Totoro जैसी Ghibli क्लासिक्स का कोई एनिमेटेड वर्जन टाइमलाइन पर चल रहा हो। यह नया फीचर ChatGPT की लेटेस्ट अपडेट में जोड़ा गया है, जहां हजारों यूजर्स AI से Ghibli-Style आर्ट तैयार कर रहे हैं।

किन यूजर्स को मिलेगा यह नया फीचर?

OpenAI ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने GPT-4o में इमेज जनरेशन टूल इंटीग्रेट किया है। इस फीचर को अब ChatGPT यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह फ्री, प्लस और प्रो सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है और धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। अगर आपको यह फीचर अभी तक नहीं मिला है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, जल्द ही यह सभी के लिए उपलब्ध होगा।

Ghibli-Style आर्ट ने जीता दिल

OpenAI का दावा है कि उसका नया इमेज जनरेशन टूल अब तक का सबसे बेहतरीन AI आर्ट जनरेटर है, जो फोटोरियलिस्टिक से लेकर मैजिकल, ड्रीमी Ghibli-Style इमेज भी तैयार कर सकता है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है, जहां लोग अपनी प्रोफाइल पिक्चर्स, पालतू जानवरों और यहां तक कि राजनेताओं की तस्वीरों को भी AI-जनरेटेड एनिमी लुक में बदल रहे हैं।

इस नए ट्रेंड को देखते हुए OpenAI के CEO Sam Altman ने भी अपनी AI-जेनरेटेड तस्वीर X पर शेयर की। वहीं, X के CEO एलन मस्क ने The Lion King के Rafiki की स्टाइल में खुद की एक AI-जेनरेटेड फोटो पोस्ट की, जिसमें वे Doge को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

कैसे बनाएं अपनी Ghibli-Style Picture?

अगर आप भी अपनी तस्वीर को Ghibli-Style में बदलना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपने फोन या डेस्कटॉप पर ChatGPT खोलें।
  • अपनी एक फोटो चैट में अपलोड करें।
  • प्रॉम्प्ट में टाइप करें – “Make it into an Anime frame”
  • कुछ ही सेकंड में आपकी Ghibli-Style इमेज तैयार हो जाएगी।
  • अब आप भी इस नए ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं और अपनी AI-जनरेटेड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं!