Baby Unique Name: वैसे हमारे देश भारत में माता-पिता अपने बच्चों के कई तरह के यूनिक नेम रख देते हैं। वे नेम काफी पसंद भी किए जाने लगते हैं और लोग उसपर मजे भी लेते हैं। खैर, यहां ऐसे ही एक यूनिक नेम की बात हो रही है, जो आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी छाया भी हुआ है। दरअसल, एक ब्रिटिश पैरेंट्स (British Parents) ने अपने बच्चे का नाम ‘पकौड़ा’ (Baby Name Pakoda) रख दिया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर डाला गया पोस्ट, खूब वायरल हो रहा है। लोग हैरान हैं कि आखिरकार बच्चे का नाम पकौड़ा कैसे रख दिया गया?
Baby Unique Name: इंडियन डिश है काफी पसंद
ब्रिटिश पैरेंट्स का कहना है कि उन्हें इंडियन डिश (Indian Dish) पकौड़ा काफी पंसद है, इसलिए उन्होंने अपने बच्चे का नाम पकौड़ा रखा है। सोशल मीडिया पर बच्चे का फोटो रेस्टोरेंट के एक बिल के साथ वायरल हो रहा है। वहीं, इस नाम को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि ‘बिरयानी फैन की तरफ से पकौड़ा के लिए ढेरो प्यार।’ वहीं अन्य यूजर ने कहा है कि वे अपने अगले बच्चे का नाम चिप्स रखेगा।
रेस्टोरेंट ने शेयर किया फोटो के साथ बिल
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, आयलैंड के न्यूटाउनऐबी शहर में एक काफी फेमस रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट का नाम कैप्टल टेबल है। रेस्टोरेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनके यहां ये पैरेंट्स हमेशा आते रहते थे। इसी दौरान उनकी एक डिश पर अपने बच्चे का नाम रखा है। बता दें कि उस रेस्टोरेंट ने बिल के साथ बच्चे की फोटो भी शेयर की है, जो अब वायरल होने लगा है।
बहारन, पोतन और काजू, लड्डू भी रखे गए हैं नाम
वैसे ये तो ब्रिटिश परिवार है, जिन्होंने अपने बच्चे का नाम पकौड़ा रखा है, लेकिन भारत में ऐसे यूनिक और जरा हटके नाम रखने की आपको एक लंबी लिस्ट मिल सकती है। खासकर गांवों में, ऐसे नामों का प्रचलन ज्यादा होता है। गांव के कुछ लोगों का मानना है कि अपने बच्चों को जीने के लिए माता-पिता ओरिजनल नाम के अलावा एक अन्य नाम भी रख देते हैं। लोग बताते हैं कि उन्होंने बहारन, पोतन और खेदन जैसे भी नाम सुने हैं। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि लोग अपने बच्चों का घर का नाम काजू और लड्डू भी रखते हैं। हालांकि ये नाम लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं।
यह भी देखेंः
Funny Pictures: ऐसा देसी जुगाड़ आज तक नहीं देखा होगा आपने, तस्वीरें देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप