Toyota Fortuner बनी फुल-साइज SUV सेगमेंट की किंग, टॉप-5 बेस्टसेलिंग कारों में किसे मिली जगह?

0
5
Toyota Fortuner बनी फुल-साइज SUV सेगमेंट की किंग
Toyota Fortuner बनी फुल-साइज SUV सेगमेंट की किंग

भारतीय SUV मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। मार्च 2025 में इस फुल-साइज SUV ने बिक्री के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। बीते महीने टोयोटा फॉर्च्यूनर ने कुल 3,393 यूनिट्स की डिलीवरी के साथ अपने सेगमेंट में बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया।

वहीं, बिक्री के आंकड़ों में दूसरा स्थान जीप मेरिडियन के हिस्से आया, हालांकि इसकी बिक्री में साल दर साल करीब 17% की गिरावट दर्ज की गई। टॉप-5 की लिस्ट में तीसरे पायदान पर एमजी की ग्लॉस्टर रही, जिसकी बिक्री मार्च में 100 यूनिट्स तक सिमट गई। चौथे स्थान पर स्कोडा कोडियाक रही, जिसे मात्र 13 ग्राहक मिले, और फॉक्सवैगन टिगुआन को सिर्फ एक ही खरीदार मिला।

Toyota Fortuner के दमदार फीचर्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने शानदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है। इसका आरामदायक केबिन और एडवांस फीचर्स इसे फुल-साइज SUV सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

इस SUV में स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें टचस्क्रीन, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही, इसमें लेदर फिनिश वाला स्टीयरिंग व्हील है जो ड्राइविंग को ज्यादा कंट्रोल्ड और प्रीमियम बनाता है। इसके अलावा, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के ज़रिए ड्राइवर को हर जरूरी जानकारी रियल टाइम में मिलती रहती है।

Fortuner का इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन

टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 2694cc का डुअल VVT-i इंजन मिलता है, जो 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क देता है। डीजल वर्जन में 2755cc का इंजन मौजूद है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 204 PS की ताकत और 420 Nm का टॉर्क देता है, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन में उतनी ही पावर के साथ 500 Nm का अधिक टॉर्क जनरेट होता है।