
American News: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के स्क्वायर पार्क से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पार्क परिसर में स्थित एक क्रेन पर अचानक शख्स चढ़ गया और अजीबों- गरीब हरकत करने लगा। बिना कपड़ों के क्रेन पर चढ़े शख्स को देखना नीचे मौजूद भीड़ के लिए किसी पागलपन से कम नहीं था। क्रेन पर चढ़ा आदमी लोगों को देख जोर- जोर से चिल्लाते हुए कहने लगा, “क्या आपका मनोरंजन नहीं हो रहा है?” इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

American News: शख्स की ऐसी सनक, क्रेन पर चढ़ कपड़े उतार बोला फिल्म का डायलॉग
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने साल 2000 में आई फिल्म “ग्लेडिएटर” के डायलॉग के अंदाज में कहा, “क्या आपका मनोरंजन नहीं हुआ?” । जानकारी के मुताबिक शख्स पहले से शर्टलेस था बाद में जब वो क्रेन पर चढ़ा तो उसने अपने बाकी के कपड़े भी उतार फेंके। वह क्रेन पर चढ़कर कुछ देर तक ड्रामा ही करता रहा। उसने नीचे मौजूद लोगों को इतनी ऊंचाई से कूदने की धमकी दी। इस घटना की सूचना मिलते ही वाशिंगटन स्क्वायर पार्क का प्रशासन मौके पर पहुंचा और सनकी को बचाने की जद्दोजहद में लग गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने पास खड़े लोगों को दूर किया और सुरक्षा घेरा बनाया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि अगर शख्स ऊपर से कूदता है तो उसके लिए एयर बैग पहले से ही फुला कर रखा गया था। हालांकि काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने उसे समझा-बुझा कर क्रेन से सुरक्षित नीचे उतारा। काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण पुलिस ने शख्स को नीचे उतार कर उसे हिरासत में ले लिया।
संबंधित खबरें:
- नागालैंड के मंत्री Temjen Imna Along ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए दिया सुझाव, कहा- सिंगल रहो…
- Offbeat News: पत्नी से झूठ बोल गर्लफ्रेंड संग मालदीव में मना रहा था रंगरलियां, पुलिस ने ऐसे खोल दी पोल