Corona Update: कोरोना संक्रमण दर में आई कमी, Delhi के अस्‍पतालों में 15 हजार बेड खाली

0
356
Corona Update top news
Corona Update top news

Corona Update: दिल्‍ली-एनसीआर में कोरोना के मरीजों की संख्‍या लगातार घटती जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 2,24,187 मरीज सामने आए, जबकि 4,20,86,383 मरीज ठीक हुए, कुल मौत 5,11,903 हुईं। विभागीय जानकारी के मुताबिक कोरोना के मामलों में गिरावट तेजी के साथ हो रही है।

बावजूद इसके अभी इसमें कमी लाने के लिए काफी कुछ करना बाकी है। मामलों में आ रही कमी की वजह से ही दिल्‍ली-एनसीआर में अस्‍पतालों के बेड अभी खाली पड़े हैं। दिल्‍ली के अस्‍पतालों में कोरोना (Corona) के लिए आरक्षित करीब 15 हजार बेड खाली हैं।

covid bed 21 feb new
corona update pic credit google

Corona Update: दिल्‍ली स्थित कोविड अस्‍पताल में 15 हजार बेड खाली

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार दिल्‍ली स्थित कोविड के अस्‍पतालों में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड की संख्‍या 15,299 है। ये संख्‍या सरकारी और निजी अस्‍पताल दोनों को मिलाकर है। यहां केवल 260 बेड पर ही मरीज हैं। यहां ऑक्‍सीजन बेडों की संख्‍या 14,479 है, जिसमें से 241 बेड पर मरीज हैं। कमोबेश यही हाल आजकल एनसीआर में बनाए गए कोविड अस्‍पतालों का भी है।

मिजोरम में सक्रिय केस 9 हजार पहुंचे

देश के उत्‍तरपूर्वी भाग में कोरोना के सक्रिय केस 9,919 पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर यहां कोरोना के 2,06,319 मामले सामने आए हैं। इसमें से 1,95,757 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि 643 लोगों की मृत्‍यु हुई है। यहां पॉजिटिविटी रेट 27.12 प्रतिशत है, जबकि 519 लोगों की कोरोना जांच पूरी हो चुकी है।

हरियाणा में कोरोना के सक्रिय मामले 3,485

हरियाणा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,485 है। कल जांच में 534 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि अब तक 10,525 लोगों की मृत्‍यु हुई है। यहां फर्टीलिटी रेट 1.08 प्रतिशत है।

चंडीगढ़ में 229 सक्रिय मरीज मिले

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में 229 सक्रिय मामले पाए गए हैं। पिछले सात दिनों में संक्रमण दर का औसत 1.71 प्रतिशत पहुंचा है। यहां अस्पताल में भर्ती मरीज 37 हैं, कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 91,567 है। अब तक ठीक हो चुके मरीज 90,177 हैं। यहां अब तक कोरोना से कुल मौतें 1,161 लोगों की हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर नियंत्रण में है। बावजूद इसके लोग बचाव के मानकों को लेकर लापरवाही न बरतें। कोरोना टीका लगवाने के साथ ही मास्क और सेनिटाइजेशन के साथ सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी पालन करें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here