Asharam Bapu: महिला अनुयायी से दुष्कर्म के मामले में आसाराम दोषी, गांधीनगर की अदालत कल सुनाएगी फैसला

आसाराम जेल से रिहा होना चाहता है, उसने कहा है कि वह 10 साल से जेल में है। इसलिए उसे अब जमानत दे दी जाए क्योंकि उसकी आयु अधिक है। जमानत का मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

0
68
Asharam Bapu top news today
Asharam Bapu top news today

Asharam Bapu: महिला अनुयायी से दुष्कर्म के मामले में आसाराम को दोषी पाया गया है। गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम को दोषी करार दिया है। ये मामला लगभग दस पुराना 2013 का है, मामले में आसाराम पर दो बहनों के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे थे। गौरतलब है कि आसाराम का बेटा नारायण साईं भी मामले में आरोपी था।

कोर्ट ने मामले में आसाराम की पत्नी, बेटी और चार दूसरी महिला अनुयायियों को क्लीन चिट दे दी थी। इस समय आसाराम जोधपुर की एक जेल में है। उसे कोर्ट कल सजा सुनाएगी।

Asharam Bapu
Asharam Bapu

क्या कहा था पीड़िता ने Asharam Bapu को लेकर

मामले में एक पीड़िता ने बताया था कि उसके साथ सूरत के आश्रम में तो दूसरी ने आरोप लगाया था कि उसके साथ अहमदाबाद के आश्रम में दुष्कर्म हुआ था।

यहां बता दें कि 2013 में आसाराम ने जोधपुर के एक आश्रम में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी सजा वह काट रहा है।

आसाराम जेल से रिहा होना चाहता है, उसने कहा है कि वह 10 साल से जेल में है। इसलिए उसे अब जमानत दे दी जाए क्योंकि उसकी आयु अधिक है। जमानत का मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

संबंधित खबरें…

Allahabad HC: अवैध नियुक्ति से जुड़े अधिकारियों की जांच के निर्देश

Asharam को Supreme Court से नहीं मिली राहत, जेल में ही रहकर कराना होगा इलाज

ढोंगी बाबाओं की लिस्ट जारी, जनता से अपील सचेत रहे इनसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here