शनिवार को गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने दिल्ली की सन लाइट कॉलोनी से जुड़े मामले में लारेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेने की मांग की। बीते कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद था।
गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई को पेशी के लिए मंडोली जेल से पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में लॉरेन्स की कस्टडी की मांग की।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 4 दिन की रिमांड की मांग करते हुए कहा कि बिश्नोई को गैंगस्टर काला जठेड़ी के आमने सामने पूछताछ करनी है। स्पेशल सेल की मांग पर लॉरेन्स बिश्नोई को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में 24 मई को आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। स्पेशल सेल ने 25 पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे।