Legal News: ड्रग्स मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया को बड़ी राहत, HC ने दिए रिहाई के आदेश

Legal News: https://youtu.be/OOqdUbbe4-0पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्‍हें जमानत दे दी। मजीठिया पूरे 167 दिन बाद बुधवार शाम पटियाला केंद्रीय जेल से छूट गए।

0
3984
Legal News
Legal News: Punjab and Haryana High Court

Legal News: ड्रग्स मामले में जेल में बंद पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को बुधवार कोर्ट से बड़ी राहत मिली। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्‍हें जमानत दे दी। मजीठिया पूरे 167 दिन बाद बुधवार शाम पटियाला केंद्रीय जेल से छूट गए। गौरतलब है कि वे 24 फरवरी से न्‍यायिक हिरासत में चल रहे थे। 21 दिसंबर 21 को तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार में मजीठिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट और अन्‍य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

Legal News
Legal News: Punjab and Haryana High Court

Legal News: कोर्ट बोला जमानत देने के लिए ठोस और उचित आधार मौजूद

पूर्व मंत्री मजीठिया की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को जमानत देने के लिए ठोस और उचित आधार मौजूद है। इसके साथ ही 2 लाख रुपये के श्‍योरिटी बांड भरने, पासपोर्ट जमा करने और ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश होने के आदेश दिए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here