Jacqueline Fernandez: महाठग से सुकेश चंद्रेशेखर से करीबी रिश्ता रखने वाली जैकलीन फर्नांडीज बुधवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं।उन्हें महाठग सुकेश चंद्रशेखर के ₹200 करोड़ के उगाही मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से कुछ दिनों पहले पेश होने का आदेश जारी किया था। जैकलीन का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में नाम आया था।मालूम हो कि इससे पूर्व भी वह धन शोधन से जुड़े मामले की सुनवाई में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हो चुकी हैं।
Jacqueline Fernandez: तीन दिन पूर्व ही जैकलीन ने मुंबई में खरीदा था घर
Jacqueline Fernandez: मालूम हो कि तीन दिन पूर्व ही जैकलीन फर्नांडीज ने मुंबई में आलीशान घर खरीदा था। इसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में आई थीं। उनके इस घर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर अभिनेता सलमान खान का भी अपार्टमेंट भी है। शाहरुख खान का भी घर आसपास ही है। बॉलीवुड में जैकलीन फर्नांडीज कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के दम पर नया मुकाम हासिल कर चुकी हैं।
संबंधित खबरें
- Jacqueline Fernandez: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते दिल्ली कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडिस
- Jacqueline Fernandez ने सुकेश चंद्रशेखर पर लगाए आरोप, बोलीं- ‘उसने मेरे इमोशंस के साथ खेला है’