दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने को इच्छुक 11 उम्मीदवारों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। उम्मीदवारों के वकील ने आज दिल्ली हाई कोर्ट चीफ जस्टिस बेंच के सामने मेंशनिंग की। 28 जनवरी को होगी मामले की सुनवाई होगी।

बता दें अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधान सभा सीट से पर्चा दाखिल करने देने की मांग के लिए हाई कोर्ट मे याचिका दाखिल की गई थी। अपनी याचिका में मांग की थी कि कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश जारी कर उन्हें नामांकन करने का मौका दिया जाय।

11 उम्मीदवारों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनाव आयोग के अधिकारी पर आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन नही करने दिया गया। इनका कहना है कि इनके पास टोकन होने के बावजूद इनको नामांकन करने नही दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अपना नामांकन करने के लिए उन्होंने 20 और 21 जनवरी को भी प्रयास किया था लेकिन चुनाव अधिकारियों ने माना कर दिया।

चुनाव आयोग के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस हाई प्रोफाइल सीट से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के अलावा 27 अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं।

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा, ‘दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिये कुल 668 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से हैं, जबकि सबसे कम चार उम्मीदवार पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here