सुप्रीम कोर्ट में आज सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर 29 नवंबर तक सुनवाई टाल दी हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आलोक वर्मा के सीलबंद लिफाफे की बातें सार्वजनिक होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। सीजेआई ने यहां तक कह दिया कि आपमें से कोई भी सुनवाई के लायक नहीं है। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मामले की अगली तारीख 29 नवंबर दी है।
#BREAKINGNEWS: दिल्ली : #CBI विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई pic.twitter.com/EP6FlCf3OX
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) November 20, 2018
बता दें कि खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की रिपोर्ट पर आलोक वर्मा ने सोमवार शाम सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब सौंपा। बताया जा रहा है कि एक ऑनलाइन पोर्टल पर वर्मा के जवाब के आधार पर रिपोर्ट की गई थी जिसपर शीर्ष अदालत ने नाराजगी जताई।
#BREAKINGNEWS: दिल्ली : #CBI विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में #CVC की रिपोर्ट लीक होने का उठा मुद्दा, सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट लीक होने पर जताई नाराजगी, पूछा, सीलबंद लिफाफे की रिपोर्ट लीक कैसे हुई?, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- रिपोर्ट लीक होना सही नहीं
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) November 20, 2018
इस पूरे मामले में सीवीसी जांच की जरूरत उस वक्त पड़ी जब सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। विवाद बढ़ने पर 23 अक्टूबर को दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया था। बता दें सीबीआई ने अस्थाना के खिलाफ 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज की थी। वहीं, अस्थाना ने वर्मा के खिलाफ कैबिनेट सचिव को 24 अगस्त को शिकायत दी थी।