योगी सरकार की लोकभवन में 10वीं कैबिनेट मीटिंग में प्रशासनिक तौर पर तो कोई बड़े फैसले नहीं हुए पर हर सरकार की तरह इस सरकार ने भी  कुछ स्टेशन और चौराहों के नाम में बदलाव किये हैं। इस मीटिंग में जो कुछ अहम फैसले हुए उसमें मुख्य था यूपी के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर किया जाना| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कल शाम पांच बजे यह कैबिनेट की बैठक हुई जिसके बाद अब लखनऊ शहर के कई अहम चौराहों का भी नाम बदल गया है। जैसे गोमती नगर के मलिक टिम्बर चौक का नाम बदलकर ‘शहीद भगत सिंह चौक’ कर दिया गया है और गोमती नगर के ही हुसड़िया चैराहे का नया नाम ‘शहीद चंद्रशेखर चौक’ हो गया है।

Yogi's 10th cabinet meeting changed the names of the stations and intersectionsइसी तरह विधानसभा और उसके  गेटों के भी नाम बदल दिए गए हैं । जैसे लखनऊ में ‘विधानसभा मार्ग’ का नाम बदलकर ‘बाबा साहब आंबेडकर मार्ग’ नाम कर दिया गया है। विधानसभा गेट नम्बर 7 का नाम बदलकर ‘राजा विजय कुमार त्रिपाठी मार्ग’ कर दिया गया है। इसी कड़ी में राज्य के एयरपोर्ट का भी नाम बदल दिया गया है। जैसे गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम अब महायोगी गोरखनाथ पर रखा जाएगा तो आगरा एयरपोर्ट का नाम दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट रखा दिया जाएगा।

यूपी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद  मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेज दिया जाएगा। हालांकि यूपी सरकार द्वारा इस प्रस्ताव के पारित होने के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतर आए। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने शहर के शास्त्री पार्क के समीप जीटी रोड पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की भी कोशिश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here