उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कड़ा रुख दिखाया और स्पष्ट कहा कि जिन लोगों की हरकतों से त्योहारों का माहौल खराब होगा, उनके लिए सत्ता नर्म दिल नहीं दिखाएगी, बल्कि सख्ती बरती जाएगी। सीएम का यह तीखा बयान गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम के दौरान आया, जहां उन्होंने कहा कि अगर किसी को “यमराज का टिकट” चाहिए तो वह बेटियों के साथ छेड़खानी करके देख ले — मगर ऐसे लोगों को या तो कानून के कैद में जाना होगा या फिर उनके किए का नतीजा भुगतना होगा।
योगी ने ज़ोर देकर कहा कि प्रदेश में अब ऐसी सरकार नहीं है जो दंगाइयों के आगे झुके; जो लोग समाज में रंग-रंजक त्यौहारों की शांति भंग करने की कोशिश करेंगे, उन्हें कड़ाई से निपटाया जाएगा। उनका कहना था कि हर कदम पर तय किया जाएगा और जो जैसा समझेगा, उसे वैसी ही भाषा में समझाया जाएगा।
सीएम ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी दृढ़ संदेश दिया और कहा कि यदि किसी ने बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो वह “यमराज अगले चौराहे पर खड़ा” मिलेगा। उन्होंने यह बात स्पष्ट की कि त्योहारों व उत्सवों को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए, और किसी भी तरह के उपद्रव की अनुमति नहीं दी जाएगी।
योगी ने यह भी याद दिलाया कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में किसी भी समुदाय के त्योहार हिंसा की छाया में नहीं गुजरे, जिसे उन्होंने अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यही उपलब्धि सरकार को और अधिक सतर्क और सख्त बनाती है ताकि शांति बनी रहे।
कार्यक्रम में सीएम ने उज्ज्वला योजना की भूमिका पर भी बात की और कहा कि 2014 से पहले गरीब महिलाओं को खाना पकाने के लिए लकड़ी और कोयले पर निर्भर होना पड़ता था, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर होता था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुफ्त गैस कनेक्शनों के चलने से महिलाओं का जीवन आसान हुआ है, उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2021 में निर्णय लिया था कि हर परिवार को साल में दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे, और इसी नीति के तहत इस दिवाली अवसर पर 1.82 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान किए गए — जिसे सीएम ने महिलाओं के सम्मान और सुविधा से जोड़ा।
बरेली में हालिया उपद्रवों का ज़िक्र करते हुए योगी ने फिर चेतावनी दी कि अराजकता किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है और समाज में नफ़रत फैलाने वालों को कड़ी सजा भोगनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को कड़े सबक सिखाने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।
अंत में सीएम ने उन लोगों पर भी नाराज़गी जताई जो बच्चों को सही राह से भटका कर पोस्टर थमा रहे हैं; उन्होंने कहा कि आस्था को प्यार नहीं बल्कि सम्मान चाहिए और बच्चों को भटकाने की कोशिश करने वालों को सरकार छोड़ेगी नहीं।