सीएम योगी आदित्यनाथ बिना अपने इष्टों के पूजा-पाठ के अपने दिन की शुरुआत नहीं करते…वहीं सोनू ठाकुर नामक एक युवक सीएम योगी आदित्यनाथ की पूजा के बिना अपने दिन की शुरुआत नहीं करता…सोनू की नजर में महंत और सीएम योगी आदित्यनाथ किसी भगवान से कम नहीं…तभी तो लखनऊ से सटे गोंडा जिले के बेहद पिछड़े इलाके उमरीबेगमगंज इलाके के निवासी सोनू उन्हें भगवान की तरह पूजता है…इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ से प्रभावित इस युवक ने साल 2007 में योगी चालीसा ही रच डाली…
सोनू सुबह-शाम योगी चालीसा का पाठ करने के साथ ही उनकी पूजा और आरती करता है…इसमें उसके सहयोगी भी साथ देते हैं….सोनू का दावा है कि वह सीएम योगी के नक्शेकदम पर चलते हुए आजीवन अपने सहयोगियों की मदद से सफाई अभियान, गऊ सेवा और अन्य धार्मिक कार्यों में मदद करने के इच्छुक हैं…
इसे योगी आदित्यनाथ के प्रति सोनू की आस्था कहें या कुछ और…क्योंकि, बड़े लोगों की चालीसा रचने वाले भी बहुतेरे हैं…जैसे, लालू चालीसा, मोदी चालीसा, सोनिया चालीसा वगैरह-वगैरह…
ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन