महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण के लिए बना ‘मीटू कैंपेन’ बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, तनुश्री ने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर और कोरियाग्राफर गणेश पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से कई लोग तनुश्री के समर्थन में खड़े हैं तो कई उसके विपक्ष में भी खड़े नजर आए। वहीं अब ‘मीटू कैम्पेन’ को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने खुशी जताई है। मेनका गांधी ने कहा, ‘अब मी टू कैंपेन की शुरुआत हो गई है और मैं बहुत खुश हूं कि यह शुरू हुई। मैं उम्मीद करती हूं कि यह उस तरह से नियंत्रण से बाहर नहीं जाएगा। हम उन लोगों को लक्षित नहीं करेंगे जिन्होंने हमें किसी तरह अपमानित किया है। यौन शोषण से जुड़ा गुस्सा कभी नहीं जाता है।’

गांधी ने आगे कहा, ‘आप हमेशा उस शख्स को याद रखते हैं जिसने उस कृत्य को आपके साथ किया था। हमने कानून मंत्रालय को लिखा है कि शिकायतें बिना किसी समय अवधि के होनी चाहिए। अब आप 10-15 साल या उसके बाद शिकायत कर सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कितने समय बाद। यदि आप शिकायत करने जा रहे हैं तो रास्ता अभी भी खुला हुआ है।’

उन्होंने कहा कि बाल शोषण पीड़ितों को मामला दर्ज करने के लिए 10-15 या उससे ज्यादा सालों का समय दिया जाए। वहीं उन्होंने मी टू कैंपेन का भी समर्थन किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि बाल शोषण की शिकायतों को दर्ज कराने की समय सीमा को बढ़ाया जाएगा ताकि 18 साल का होने के बाद भी पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। पहले तो मंत्रालय ने समय सीमा 7 साल रखने का विचार किया था। लेकिन सभी तरीकों पर काम करने के बाद ही समय सीमा का पता चल पाएगा। यह 7 साल या फिर इससे कम और ज्यादा भी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here