उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उस सवाल का जवाब दे दिया है जो योगी सरकार के शपथ ग्रहण के दिन से ही लगातार चर्चा में था। यह सवाल था कि मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान क्या कहा था? अखिलेश ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर मै इस सवाल का जवाब दूँ तो आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन जब बार बार यह सवाल पूछा गया तो अखिलेश ने जवाब देता हुए कहा कि उनके पिता मुलायम ने मोदी के कान में कहा था कि अखिलेश मेरा बेटा है,बच के रहना। अखिलेश के इस जवाब को सुन वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। जब उनसे पूछा गया क्या यह सच है? तो अखिलेश ने एक बार फिर अपने अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि मैंने कहा था आप यकीन नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि 19 मार्च को उत्तरप्रदेश में नयी सरकार का गठन हुआ था। इस दिन योगी के शपथग्रहण के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान योगी के शपथग्रहण के अलावा एक और खबर सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी। वह थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मुलाकात। ऐसा इसलिए था क्योंकि जब मुलायम सिंह मोदी से मिलने पहुंचे तब उन्होंने मोदी के कान में कुछ कहा। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री सर हिलाकर अपनी सहमति जताते नजर आये। इस घटना के बाद सभी के मन में यह प्रश्न था कि आखिर मुलायम ने मोदी के कान में क्या कहा था? सोशल मीडिया पर भी इस सम्बन्ध में लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। कुछ लोगों ने कहा था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा के बाद मुलायम ने मोदी को क्या कहा सबसे पेचीदा सवाल है?