देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

0
2
देशभर में बदला मौसम का मिजाज
देशभर में बदला मौसम का मिजाज

बसंत के आगमन के साथ ही देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। दिल्ली-एनसीआर में 4 फरवरी की सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।

उत्तर भारत में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 4 और 5 फरवरी को उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवा और आंधी-तूफान चलने की संभावना है। दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हो सकती है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान

हिमालयी क्षेत्रों में भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और ताजा बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में घाटी में बर्फबारी और बारिश जारी रह सकती है।

13 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केरल समेत 13 राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर पंजाब में धुंध को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह सकती है।

राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बादल और हल्की बारिश की संभावना

राजस्थान के जयपुर और बीकानेर संभाग के 13 जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे 14 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है।

बिहार में शुष्क रहेगा मौसम

बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 5 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय हिमालय की तराई वाले इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में घने कोहरे और ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।