पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। वोटिंग के दौरान नगालैंड में हिंसा भी देखनी को मिली। नगालैंड के तिजित जिले के एक पोलिंग बूथ में कुछ अराजक तत्वों ने देसी बम से धमाका कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है।

अधिकारियों ने बताया कि नगालैंड में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ ) की 281 कंपनी के अलावा राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है।

नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि नगालैंड के 2,156 मतदान केंद्रों में से 1100 को अति संवेदनशील, 530 को संवेदनशील और 526 को सामान्य घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों की देखरेख सीएपीएफ करेगा और राज्य पुलिस उसकी मदद करेगी।

सूत्रों के मुताबिक वोटिंग शाम चार बजे तक चलेगी, जबकि नगालैंड के दूरदराज के जिलों में मतदान केंद्रों पर वोट तीन बजे तक ही डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम तीन मार्च को घोषित किए जाएंगे। मंगलवार सुबह कई स्थानों में EVM की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई। मेघालय के शिलांग में EVM की वजह से देरी से मतदान शुरू हुआ। फिलहाल मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं।

इसके साथ ही प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नागालैंड के लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर मेघालय और नागालैंड के लोगों से आग्रह किया कि वह विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में वोट करें।

नगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने कहा कि हम आशा करते हैं कि राज्य में शांति कायम रहेगी और हम नगा राजनीतिक समाधान के लिए आगे बढ़ेंगे।

बता दें कि दोनों राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा है लेकिन दोनों ही प्रदेशों में 59 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मेघालय में 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में एक आईईडी विस्फोट में राकांपा प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा की मौत हो जाने की वजह से विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। वहीं  नागालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here