देवभूमि में एक बार फिर विदेशी महिला के साथ बदसलूकी का संगीन मामला सामने आया है…उज्बेकिस्तान की युवती को जबरन डांस से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई…
पीड़ित विदेशी युवती के मुताबिक, इंटरनेट पर दोस्ती के बाद राहुल नामक युवक के बुलाने पर वह बिजनेस के सिलसिले में भीमताल आई थी…यहां वह माया रेजीडेंसी में रुकीं थीं…इस दौरान रेजीडेंसी के मालिक समेत तीन अन्य युवकों ने उस पर जबरदन डांस करने का दबाव बनाया…इस बात पर विदेशी महिला ने आपत्ति जताई तो माया रेजीडेंसी के मालिक समेत तीन अन्य युवकों ने उनसे बदतमीजी करने के साथ ही मारपीट की…विदेशी युवती ने किसी तरह अपने ड्राइवर के साथ मौके से भागकर खुद को बचाया…
इलाके की भौगोलिक दिशा और दशा से अनजान उज्बेकिस्तान की युवती भीमताल से हल्द्वानी पहुंची…घबराई विदेशी युवती देर रात तक सड़कों पर भटकती रही…इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही नैनीताल की मुखानी थाना पुलिस की चीता मोबाइल टीम ने युवती को बदहवाश हालत में लामचौड़ चौराहा पर भटकते देखा…पुलिस पीड़ित विदेशी महिला को पुलिस थाना ले गई…जहां पूछताछ में पूरी वारदात का सच सामने आया…एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने आरोपियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने का दावा किया है…
हल्द्वानी पुलिस ने उजबेकिस्तानी महिला को दिल्ली भेज दिय़ा है…जहां पीड़िता की बड़ी बहन रहती है…वहीं पीड़िता ने उसे बचाने के लिए नैनीताल पुलिस की जमकर तारीफ की है…
—एपीएन ब्यूरो