संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी द्वारा आयोजित 2016 की परीक्षा का अंतिम परिमाण घोषित कर दिया गया है। यूपीएससी द्वारा दिसंबर 2016 में ली गई सिविल सेवा परीक्षा जिनमें लिखित परीक्षा 2016 के मार्च-मई में और साक्षात्कार 2017 में लिया गया था। इन दोनों परिणामों के आधार पर यूपीएससी 2016 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा में कर्नाटक की नंदनी के आर ने टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह बेदी और तीसरे स्थान पर गोपालकृष्ण रोनांकी हैं। इसके अलावा चौथे स्थान पर सौम्या पांडे, पांचवे स्थान पर अभिलाष मिश्रा, छठे स्थान पर कोठामासू दिनेश कुमार, सातवें स्थान पर आनंद वर्धन, आठवें स्थान पर श्वेता चौहान, नौंवें स्थान पर सुमन सौरव मोहंती और दसवें स्थान पर बिलाल मोहीउद्दीन भट हैं।
#Breaking:#UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2016 के नतीजे घोषित, नंदिनी के आर ने किया टॉप, अनमोल शेर सिंह बेदी और जी रोनंकी क्रमशः दूसरे व तीसरे पर
— APN NEWS (@apnnewsindia) May 31, 2017
कुल 1099 कैंडिडेट्स का हुआ चयन
2016 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में इस बार 1099 कैंडिडेट्स चुने गए हैं जिनमें एससी, एसटी में क्रमश: 163 और 89 कैंडिडेट्स चुने गए हैं। इसके अलावा ओबीसी कैटेगरी से 374 जबकि जनरल कैटेगरी से 500 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। संघ लोक सेवा आयोग ने इन सभी लोगों की नियुक्ति की अनुशंसा की है।
आपको बता दें कि इस बार के घोषित परिणामों में आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।इनके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 का चयन हुआ है। यूपीएससी द्वारा घोषित किए परिणामों को आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।